Advertisment

Pen Studio ने फिल्म आरआरआर, गंगूबाई काड़ियावाड़ी और अटैक को लेकर जारी किया स्टेटमेंट

author-image
By Pragati Raj
New Update
Pen Studio ने फिल्म आरआरआर, गंगूबाई काड़ियावाड़ी और अटैक को लेकर जारी किया स्टेटमेंट

Pen Studios के चेयरमैन एंड एमडी डाँ जयंतीलाल गाडा की तरीफ से एक स्टेटमेंट जारी किया गया।

https://twitter.com/taran_adarsh

Advertisment

स्टेटमेंट में लिखा था- “हम ये क्लियर करना चाहते हैं कि फिल्म गंगूबाई काड़ियावाड़ी, आरआरआर और अटैक सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। ये रियूमर थी कि फिल्म सिनेमाघरों से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की जाएगी, जो की बिलकुल सही नहीं है। ये सारी फिल्म बिग स्क्रीन पर देखने के लिए बनी है और वहीं रिलीज़ की जाएगी।”

दरअसल खबर आ रही थी कि ये फिल्में ओटीटी पर रिलीज़ की जाएगी। ये बताते के लिए कि इस खबर में सच्चाई नहीं है पेन स्टूडियो ने स्टेटमेंट जारी किया।

फिल्म आरआरआर एस एस राजामौली द्वारा डायरेक्ट की जा रही है। फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन नज़र आने वाले हैं।

फिल्म गंगूबाई काड़ियावाड़ी में आलिया भट्ट लीड रोल में दिखेंगे जिसे संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है। वहीं फिल्म अटैक में जॉन इब्राहिम अहम रोल में नज़र आएंगे।

Advertisment
Latest Stories