Birthday Special Anurag Basu: "इंडिया में लोग एक्टर के पीछे पागल हैं डायरेक्टर को कोई नही जानता"

author-image
By Sarita Sharma
New Update
people_in_india_are_crazy_about_actors_no_one_knows_the_director_anurag_basu

Birthday Special: हिंदी सिनेमा में जितना महत्व एक्टर का है उतना ही महत्व उन सभी लोगों का होता हैं. जो पर्दे के पीछे काम करते हैं. लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि आज भी लोग उन्हीं को ज्यादातर पहचानते हैं. जो सामने दिखाई देता हैं. 

बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर अनुराग बासु(Anurag Basu) जो इस बात को अच्छी तरह से समझते और जानते है. अनुराग बासु का जन्म 8 मई 1970 को छत्तीसगढ़ मध्यम वर्गीय बंगाली परिवार में हुआ. यह एक फिल्म डायरेक्टर होने के साथ-साथ एक प्रोड्यूसर, एक्टर, स्क्रीनराइटर, और टेलिविजन प्रेजेंटर हैं. अनुराग बासु  ने आपनी प्रारंभिक शिक्षा छत्तीसगढ़ से प्राप्त की. आगे चलकर उन्होंने बी.एससी. मुंबई यूनिवर्सिटी से बी.एससी. फिजिक्स डिग्री ली. अपने कॉलेज के वर्षों के दौरान उन्हें टीवी और फिल्म प्रोजेक्टस में कई स्तरों पर हेल्प करने का मौका भी मिला. जिसके बाद अनुराग बसु  ने फटीआईआई, पुणे में सिनेमैटोग्राफी की पढाई करने का इरादा किया.


करियर की शुरुआत 

अनुराग बासु  ने अपने करियर की शुरआत साल 1994 में एक टेलीविजन सीरियल ‘तारा’ (Tara) में एक असिस्टेंट डायरेक्ट के रूप में शुरुआत की. इसके बाद अनुराग बासु  ने कई टेलीविजन शो का डायरेक्शन किया. आगे चलकर अनुराग बासु  ने अपना खुद का फिल्म प्रोडक्शन हाउस  इशाना मूवीज (Ishana Movies) शुरू किया. साल 2007 में अनुराग बासु अपनी पहली म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ‘लाइफ इन ए... मेट्रो’ (Life in a... Metro)को यूटीवी के साथ को- प्रोड्यूस किया. 

इसके बाद अनुराग बासु  ने बॉलीवुड को कुछ बेहतरीन फिल्में दी. जैसे ‘साया’,( Saaya) ‘मर्डर’(Murder), ‘गैंगस्टर’ (Gangster), ‘तुमसा नही देखा’ (Tumsa Nahin Dekha: A Love Story), ‘काइट्स’(Kites), ‘बर्फी!’(Barfi!), ‘जग्गा- जासूस’ (Jagga Jasoos) और ‘लूड़ो’ (Ludo) इनमें शामिल हैं. इसी के साथ वह शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)और गीता कपूर (Geeta Kapoor) के साथ आने वाले टीवी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4'  (Super Dancer Chapter 4) को जज करेंगे.  


अनुराग बसु  का निजी जीवन

अनुराग बासु की शादी तानी बासु से हुई. अनुराग बसु  की दो बेटियां हैं. उनकी बेटी ईशाना का जन्म  साल 2004 में और अहाना का जन्म साल 2007 में हुआ.


अनुराग बासु  का एक्टर्स को लेकर ये है मानना

अनुराग बासु  ने अपने एक इंटरव्यू में यह कहा था कि दर्शकों को सिर्फ एक्टर के बारे में ही पता होता हैं. जबकि वह यह नही जानते कि पर्दे के पीछे काम करने वाले लोगों भी उतनी ही मेहनत करते हैं. अनुराग बासु ने अपनी बात को कुछ इस ढ़ंग से पेश किया. वह कहते हैं कि ‘’फिल्म का बजट क्यों इतना उपर होता हैं. आप यकीन नही मानेगें. किसी भी बड़े स्टारकास्ट पिक्चर में 70 प्रतिशत पैसा सिर्फ स्टारकास्ट पर जाता हैं. फिल्म बनाने के पीछे पैसा नही जाता हैं. इससे हमारी फिल्म की क्वालिटी नही बदलती. हमारा फिल्म कहीं ग्रो नही कर रहा हैं.’’

आगे जब अनुराग बासु  से पूछा गया कि आखिर क्या कारण हैं जिसके लिए स्टार इतने पैसे लेते हैं? इसपर वह जबाव देते हैं कि ‘’हमार जो हिंदुस्तान हैं वो एक्टर पीछे हैं लोग मुझे नही जानते हो सकता हैं आपके इंटरव्यू से लोगों को पता चले लेकिन फिर भी उन्हें नही पता कि मेंने कौन सी फिल्म की हैं. लोग एक्टर्स को देखने जाते हैं. लोग एक्टर्स की वाह! वाह! करते हैं. मूर्तियां बनाते हैं मंदिर बनाते हैं. वो गुनाह करते हैं तो भी पटाखा फोड़ते हैं. आप कुछ कर नही सकते’’. 

अनुराग बासु  ने जो अपने इंटरव्यू में सालों पहले कहा था. उस बात को हाल ही में डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने भी कहा. उन्होंने फिल्म फेयर में अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) के नॉमिनेशन के बाद अवॉर्ड लेने के इंकार करते हुए इस बात को बताया . जिसके बाद कुछ डॉयरेक्टर्स और एक्टर भी विवेक अग्निहोत्री के सपोर्ट में आए. 

अनुराग बासु  इस साल फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ (Metro In Dino) लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher), सारा अली खान(Sara Ali Khan), कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma), अली फज़ल (Ali Fazal), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh), नीना गुप्ता (Neena Gupta), और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं. इसी के साथ वह ‘अशिकी 3’ (Aashiqui 3) को डायरेक्ट करनें वाले हैं फिल्म के लिए उन्होंने कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), और जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget)n को कास्ट किया हैं.   

Latest Stories