Advertisment

लोगों को मेरा किरदार पसंद आएगा- इशिता दत्ता

author-image
By Mayapuri
लोगों को मेरा किरदार पसंद आएगा- इशिता दत्ता
New Update

इशिता दत्ता की दृश्यम की सीक्वल इस शुक्रवार रिलीज हुई है फिल्म को ढेर सारा प्यार मिल रहा है. इस फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन और अन्य सभी कलाकार नजर आ रहे है. अक्षय खन्ना इस फिल्म में आई जी का किरदार निभा रहे है और उनकी एक धमाकेदार इस फिल्म में एंट्री हुई है. गायतोंडे को भी वापस इस फिल्म में लाया गया है यह मलयालम फिल्म की रीमेक है जिसे अभिषेक पाठक ने निर्देशित किया है. इशिता दत्ता ने हमारे सवालों के जवाब दिए -

दृश्यम 2 में आप जिस पशोपेश से गुजर रहे है, क्या कोई भी सीन को निभाने में आपको दिक्कत का सामना करना पड़ा क्योंकि यह बहुत अलग किरदार है?

जी यह बेहद अलग किरदार है क्योंकि मैं अपने ही आप से पशोपेश में हूँ. जो कुछ भी हुआ है उससे मैं एक तरह से मायने में एक ट्रामा से गुजर रही हूँ. इस तरह के चरिट्रक्टॉन को सिलोलाइड पर दर्शन मेरे लिए आसान नहीं था. बस यह सोच रही थी कि मैं कितना जस्ते कर पाऊँगी इस रोल के साथ. इत्तेफाक से मैं कलर्स पर एक शो कर रही थी और किसी सीओ आर्टिस्ट को सेट पर फिट्स आये, मैंने उसे करीब उसकी मदद भी की तो इस दर्द को समझ भी पायी. आशा है लोगों को मेरा किरदार पसंद आएगा.

इस फिल्म में 7 वर्ष बाद वापसी कर रहे हो उम्र में भी फर्क है क्या कहना चाहेंगी इस बारे में कैसा रहा अनुभव?

जी इस गैप में हम भी उम्र में बड़े हुए है यह तो सही है. किरदार में भी फर्क है बस यही कहना चाहुंगी कि उम्र के बढ़ने से मैं इस किरदार में और भी बेहतरीन फीलिंग डाल सकी. इन वर्षों के आगे बढ़ने से हम इस किरदार में और दम डाल सके. जाहिर सी बात है सभी जीवन में जब आगे बढ़ते है तो साथ में अनुभव भी लाते है. बहुत सी चीज जुडी है इस किरदार के साथ एक अंदर से भय और गिल्ट भी है कि मेरी वजह से किसिस की जान चली गयी. सो अपने किरदार में हर तरह की इम्प्रेस लानी थी इमोशनल रोल है सो मैंने कोशिश की है इसको ओवर न करूँ सही नाम टोल के सतह इस किरदार को करने की कोशिश की है मैने.आशा करती हूँ दर्शको को यह किरदार पसंद आएगा और फिल्म भी.

अजय देवगन के साथ दोबारा काम करने का अनुभव कैसा रहा?

उन्होंने हम सभी को बहुत कम्फर्टेबले फील करवाया और उनके साथ दोबारा काम करने का एक्सपीरियंस बेहद मजेदार और लर्निंग भी रहा. दृश्यम में जब पहली बारी उनके साथ पहला शाॅर्ट था तो बेहद डर रही थी. यही सोच कर परेशान थी कि कहीं मेरी वजह से कुछ सीन में गलती न हो जाये? बस फिर क्या था मैं सीन शुरू होते ही अपना परफाॅर्मेंस जल्दी से दे दिया जो आज भी याद है निशि सर ने मुझे बड़ी सहजता से कहा -तुम अपना डायलॉग्स और सब कुछ आराम से करो. अजय सर ने भी मुझे आराम से शॉट देने की सलाह दी. दृश्यम 2 में तो हमने बस सेट पर जाने के तुरंत बाद शूट शुरू कर दी और सब कुछ ही आराम से हो गया.

निशिकांत सर कामत को आपने कितना मिस किया?

बहुत ज्यादा मिस किया हम सभी ने उन्हें.यह दुर्भाग्यपूर्ण है, आप हर समय उन्हें याद करते है. वो भी हम सभी को बेइन्तिहा गाइड किया करते थे. यह एक बहुत बड़ी बाते है अभी दृश्यम का दूसरा पार्ट आ रहा है, दृश्यम 3 भी जरूर आएगी. और वह इस फिल्म से जुड़े रहेंगे हमेशा.

आपने मलयालम वर्जन देखा है? 

हां, मैंने मलयालम वर्जन देखा है लेकिन पहले वाले की शूटिंग के वक्त नहीं देखा था. उसके बाद देखा था, क्योंकि मेकर्स नहीं चाहते थे कि मैं किसी भी तरह प्रभावित हो. आप टेलीविजन कर रहे है फिल्में कर रहे है 0 टी टी से कब जुड़ेंगे? क्या उसमें बोल्डनेस भी दिखाई जाती है 

इस लिए आप ने दूरी बनाई है?
जी हाँ, दरअसल में, मै बोल्ड सीन्स करने में कम्फर्टेबल नहीं हूँ. ऐसा नहीं है मैंने एक वेब सीरीज साईन की है जिसकी शूटिंग जनवरी में शुरू है. बस दृश्यम की रिलीज होने के बाद और काम मिले यही आशा करती हूँ.

#Drishyam 2 #blockbuster franchise Drishyam 2
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe