Advertisment

भारतीय फिल्म ‘पीरियड : एंड ऑफ सेंटेंस’ को ऑस्कर के लिए किया नामांकित

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
भारतीय फिल्म ‘पीरियड : एंड ऑफ सेंटेंस’ को ऑस्कर के लिए किया नामांकित

फिल्म 'पीरियड, एंड ऑफ सेंटेंस को लेकर एक बड़ी खंबर सामने आ रही है  दरअसल  इस फिल्म को ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया है। मंगलवार को ऑस्कर के नॉमिनेशन की घोषणा की गई। इस घोषणा के मुताबिक, यह फिल्म डॉक्यूमेंटरी शॉर्ट सबजेक्ट श्रेणी के शीर्ष पांच नामित फिल्मों में शामिल है। इसके अलावा 'ब्लैक शीप', 'एंड गेम', 'लाइफबोट' और 'अ नाइट एट द गार्डन' शामिल हैं।

फिल्म 'पीरियड, इंड ऑफ सेंटेंस' की बात करें तो यह मासिक धर्म के कलंक के बारे में बनाई गई भारतीय पृष्ठभूमि की फिल्म  है। इसमें रियल पैडमैन ने काम किया है। फिल्म का निर्देशन रायका जेताबची और निर्माण गुनीत मोंगा के सिख्या एंटरटेंनमेंट ने की है। यह फिल्म भारत में गहराई तक पैठे मासिक धर्म के कलंक के खिलाफ महिलाओं की लड़ाई के बारे में है और यह वास्तविक जीवन के 'पैडमैन' अरुणाचलम मुरुगनाथन के कार्य पर रोशनी डालती है। 26 मिनट की इस फिल्म में उत्तर भारत के हापुड़ की लड़कियों और महिलाओं तथा उनके गांव में लगाई गई एक पैड मशीन के साथ उनके अनुभवों को बताया है।

Advertisment
Latest Stories