बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सोनम कपूर के लिए यह साल बेहद लकी रहा है। इसी साल उनकी फिल्म वीरे दी वेडिंग रिलीज हुई और आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद अब सोनम कपूर को '
पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स' (
पेटा) इंडिया ने 2018
का '
पर्सन ऑफ द ईयर'
के लिए चुना गया है।
आपको बता दें, कि सोनम कपूर शाकाहारी होने के साथ ही, किसी भी जानवर की खाल से बने हुए प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करती हैं। जिसके लिए उन्हें इस साल
‘
पर्सन ऑफ द ईयर
’
चुना गया है
। ऐसा
पहली बार नहीं है जब पेटा ने सोनम कपूर को चुना हो, इससे पहले भी 2016
में पेटा ने सोनम कपूर को भारत की सबसे शाकाहारी सेलेब्रिटी घोषित किया था।
इतना ही नहीं, इसके बाद पेटा की तरफ से ही उन्हें एक ऑवार्ड भी दिया गया था जो पशुओं पर हो रही क्रूरता को खत्म करने के लिए दिया गया था। पेटा ये अवार्ड इससे पहले अनुष्का शर्मा,
सनी लियोन,
शशि थरूर,
कपिल शर्मा,
हेमा मालिनी,
आर. माधवन और जैकलीन फर्नांडीज को दे चुका है।
वहीं पेटा इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर सचिन बंगेरा ने एक बयान में कहा, '
चाहे शाकाहरी भोजन का लुत्फ लेना हो या पशुओं को तकलीफ से बचाने के लिए प्रशंसकों से अनुरोध करना हो,
सोनम कपूर जिस प्रकार से भी पशुओं की मदद कर सकती हैं,
उससे वह कभी पीछे नहीं रहीं।'