Pink Telugu Remake: वो फिल्म जिसने बदली लोगों की सोच, अब बन रही हैं तेलुगु में

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
Pink Telugu Remake: वो फिल्म जिसने बदली लोगों की सोच, अब बन रही हैं तेलुगु में

तमिल के बाद अब 'पिंक' का बन रहा है तेलुगु रिमेक (Pink Telugu Remake)

साल 2016 में एक फिल्म आई थी जिसका नाम है पिंक (Pink) इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली। अब इस फिल्म का तेलुगु रिमेक (Pink Telugu Remake) बन रहा है, जिसका फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर, 'पिंक' का तेलुगु (Pink Telugu Remake) में बन रहे रिमेक PSPK 26 का फर्स्ट लुक शेयर किया है। इस फर्स्ट लुक में साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) स्टाइलिश लुक में, टैम्पो में लेटे हुए किताब पढ़ रहे हैं। वही उनके आस-पास भी किताबों का डेढ़ लगा हुआ है। फिल्म में पवन एक स्टाइलिश वकील का किरदार निभा रहे हैं, जो इस फर्स्ट लुक को देखकर लग रहा है।

Pink Telugu Remake: वो फिल्म जिसने बदली लोगों की सोच, अब बन रही हैं तेलुगु में

इन स्टार्स की भी होगी अहम भूमिका

कहा जा रहा है कि PSPK 26 फिल्म का वार्किंग टाइटल वही ये भी खबरें है कि फिल्म का नाम 'वकील साहब' (Pink Telugu Remake) हैं, हालांकि अभी इसकी ऑफिशियल पुष्टि नही हुई है। बता दें कि, इस फिल्म में पवन कल्याण के अलावा निवेथा थॉमस (Nivetha Thomas) अंजलि (Anjali) अनन्या नगाला (Ananya Nagalla) और प्रकाश राज (Prakash Raj) अहम भूमिका में नजर आएँगे। फिल्म को वेणु श्रीराम (Venu Sriram) डायरेक्ट कर रहे हैं।

Pink Telugu Remake: वो फिल्म जिसने बदली लोगों की सोच, अब बन रही हैं तेलुगु में Source:

'>Twitter

2 साल बाद वापसी कर रहे हैं पवल कल्याण

पवन कल्याण 'वकील साहब' (Pink Telugu Remake) से 2 साल बाद वापसी कर रहे हैं, उनकी आखिरी रिलीज फिल्म 'अगन्याथावासी' (Agnyaathavaasi) थी। इसके बाद पवन ने 2019 के लोकसभा इलेक्शन लड़ा, लेकिन उन्हें बड़ी हार मिली। अब 'वकील साहब' के जरिए वो धमाकेदार वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार है।

तमिल में बन चुका है रिमेक

तेलुगु से पहले 2019 में 'पिंक' का तमिल रिमेक Nerkonda Paarvai बनी थी। इस तमिल रिमेक में साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार (Ajith Kumar) ने वकील का किरदार निभाया था। फिल्म सुपरहिट रही थी। वही फिल्म की खास बात ये रही की, इस फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) ने अपना तमिल डेब्यू किया था। फिल्म में विद्या ने गेस्ट अपीयरेंस की भूमिका निभाई थी।

Pink Telugu Remake: वो फिल्म जिसने बदली लोगों की सोच, अब बन रही हैं तेलुगु में Source: Popcorn
अमिताभ बच्चन ने वकील के किरदार में हिलाकर रखा दिया था

पिंक में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक वकील कि भूमिका निभाई थी, अमिताभ फिल्म में तीन लड़कियों मीनल अरोड़ा (तापसी पन्नू), फलक अली (कीर्ति कुल्हरी), एंड्रिया (एंड्रिया तारियांग) को इंसाफ दिलाते हैं। फिल्म में अमिताभ द्वारा बोला गया डायलॉग नो मिंस नो (No Means No) का कोई तोड़ नही था। बाकि अगर आपने फिल्म नही देखी है तो देखिए, क्योंकि मेरे पास वो शब्द नही है, जो इस फिल्म को पारिभाषित कर सके हैं। क्योंकि ये फिल्म नही एक सोच है। 2016 में रिलीज हुई, पिंक के लिए हम कह सकते हैं, यहां से भारतीय सिनेमा का एक अलग दौर शुरू हुआ, इस फिल्म ने लोगों की सोच बदलने के साथ ही, ये भी बता दिया की अगर फिल्म की कहानी अच्छी है तो फिल्म को हिट होने से कोई नही रोक सकता है। फिल्म को अनिरुद्ध चौधरी ने डायरेक्ट किया था।

और पढ़े: Andrea Jeremiah in Master: बेडरूम सीन्स को लेकर साउथ एक्ट्रेस ने दिया बड़ा बयान

Latest Stories