अपनी आंखों को मटकाने से रातोंरात सोशल मीडिया सेंसेशन बनने वाली प्रिया प्रकाश वारियर एक बार फिर से खबरों में आ गई हैं। दरअसल, प्रिया प्रकाश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई हैं। इसमें कहा गया है कि फिल्म 'उरु अदार लव' के एक सीन में दिखाया गया प्रिया का आंख मारना इस्लाम में हराम बताया गया है।
पहले भी भावनाएं आहत होने का आरोप लग चुका है
खबरों के मुताबिक, गाने के खिलाफ हैदराबाद के दो पक्षों ने केस दर्ज कराया है। आपको बता दें कि प्रिया के इस गाने के खिलाफ फरवरी में भी महाराष्ट्र के एक स्थानीय संगठन ने मुस्लिमों की भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया था। फिल्म के डायरेक्टर ओमर लुलु के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई थी।
प्रिया का जवाब
इसके बाद प्रिया ने गाने को लेकर उठे विवाद के बाद उनके खिलाफ दर्ज FIR रद्द करने की याचिका लगाई थी। इस याचिका में प्रिया ने लिखा था कि फिल्म का गाना 40 साल पुराना है और अभी तक इस पर मुस्लिम समुदाय ने कोई आपत्ति नहीं जताई थी। फिल्म में जब इस गाने को दिखाया गया तो कैसे किसी की भावनाएं आहत होने लगी हैं।
बच्चों पर गलत प्रभाव डालते है ऐसे गाने
साथ ही रजा एकेडमी ने इस फिल्म को बैन करने की मांग भी की थी। एकेडमी ने मुंबई पुलिस कमिश्नर और सेंसर बोर्ड को लिखित में शिकायत की थी। वहीं हरियाणा के फतेहाबाद शिक्षा विभाग ने फरमान जारी कर कहा था कि ऐसे वीडियो स्कूलों में बच्चों को ना दिखाया जाएं। ऐसे गाने बच्चों पर गलत प्रभाव डालते हैं।
आपको बता दें, केरल के त्रिशूर की 18 साल की प्रिया बीकॉम फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैं। प्रिया की डेब्यू फिल्म ‘उरु आदर लव’ का गाना ‘मानिक्य मलाराया पूवी’ लगातार खबरों में है। प्रिया को इंस्टाग्राम पर एक दिन में 6 लाख से भी ज्यादा लोगों ने फॉलो किया था।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>