New Update
/mayapuri/media/post_banners/69dfc0aeb0a675415124c92989e6181463b626310e51914e2cae9ff20f0cd82c.jpeg)
'निवान सेन' के प्रोडकशन हाउस 'अर्बन बोट फिल्मस', की दुसरी फिल्म 'प्लेज' अगले हफ्ते 'पॉकेट फिल्मस' के डिजिटल चायनल पर प्रसारित होगी| पहली शॉर्ट फिल्म 'ध्वनि' 7 अगस्त 2020 ko 'पॉकेट फिल्मस' पर ही रिलीज़ हो चुकी हैं |'
/mayapuri/media/post_attachments/7c08fbf722c47957f48b6cfb0f4662b1c0376991171007547a80337b4a55fb6f.jpeg)
'निवान ' बताते हैं कि 'अर्बन बोट फिल्मस ' की शुरूआत लगभग दो साल पहले हुई थी एक छोटी सी टीम के साथ, जिसमे लेखक,निर्देशक और एडिटर भी थे | निवान ने अभिनय के साथ साथ कुछ क्रिएटिव काम करने की सोची|शुरूआत टीम ने शॉर्ट फिल्मो से किया| निवान बताते हैं बिना पैसो के बैकप के फिल्मो के निर्माण के बारे मे सोचना भी बड़ी मुर्खता है| खैर कहते है 'जहाँ चाह वहाँ राह', कुछ मित्र सामने आए और हमने लखनऊ जाकर तकरिबन एक महिने मे 6 शॉर्ट फिल्मे शूट की| जिसमे बहोत बड़ा सहयोग हमे डॉक्टर सन्घर्ष राव का मिला|वो लखनऊ मे हमारे लाईन प्रोडयुसर थे| हमारी तीन फिल्मे पिछले कई महिनो से राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय कोमपिटीशन्स मे भाग ले रही हैं | सभी फिल्मो ने विभिन्न वर्गो मे पुरस्कार भी जीते हैं |
/mayapuri/media/post_attachments/349d5143b61b9666ba5d1cc88d83a22ecc60f6e55537bc3e84736c3b26ae0bc9.jpeg)
अगली फिल्म 'प्लेज' का विषय एक पति पत्नी के सम्बन्धो पर आधारित हैं |ये एक विदेशी कहानी का हिन्दी रुपान्तरण हैं |इसको 'नीलू महादुर सेन' ने हिन्दी मे रुपान्तरित किया है |'ध्वनि' और प्लेज' दोनो फिल्मो का निर्देशन डिरेक्टर पार्था भट्टाचार्जी ने किया हैं |'ध्वनि' को दर्शक खुब सराह रहे हैं |'अर्बन बोट फिल्मस ' भविष्य मे और फिल्मे बनाने की तैयारी मे हैं जिनकी लेखनी का काम जारी हैं |
/mayapuri/media/post_attachments/06829f18a30f05c51ddb18de926e5ba59a25b727dd7e110eb623451c1a529eaf.jpeg)
मायापुरी टीम की शुभकामनाए 'अर्बन बोट फिल्मस' के साथ हैं |
Latest Stories