PM मोदी की बायोपिक की रिलीज डेट कन्फर्म, 11 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म

author-image
By Sangya Singh
New Update
PM मोदी की बायोपिक की रिलीज डेट कन्फर्म, 11 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म

पीएम मोदी की बायोपिक फिल्म को आखिरकार रिलीज़ डेट मिल ही गई। लंबे विवाद के बाद अब जाकर फिल्म की रिलीज डेट 11 अप्रैल को फाइनल की गई है। बता दें, कि फिल्म की रिलीज डेट अब तक 2 बार ली जा चुकी है। पहले ये फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। बाद में रिलीज डेट को बदलकर 5 अप्रैल कर दिया गया था।

फिल्ममेकर्स ने कहा था कि 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली कलंक एक बड़ी बड़ी फिल्म है, ऐसे में दोनों फिल्में एक दूसरे के साथ क्लैश न करें, इस वजह से पीएम मोदी की बायोपिक की रिलीज़ डेट 5 अप्रैल तय की गई थी। वहं, कुछ लोगों ने फिल्म को लेकर आरोप लगाया कि लोकसभा चुनावों से कुछ दिन पहले फिल्म रिलीज़ का करने का मतलब है कि बीजेपी जनता को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही है।

इसके बाद फिर अचानक ही निर्माताओं ने दोबारा से फिल्म की रिलीज डेट बदल दी और बताया गया कि 12 अप्रैल की पुरानी डेट पर ही फिल्म रिलीज़ होगी। अब आखिरकार फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। विवेक ओबरॉय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि इस फिल्म में पीएम नरेंद्र मोदी की भूमिका विवेक ओबेरॉय ने निभाई है।

फिल्म का डायरेक्शन ओमंग कुमार ने किया है। जबकि फिल्म के निर्माताओं में संदीप सिंह और सुरेश ओबेरॉय शामिल हैं। कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां लोकसभा चुनाव से पहले फिल्म की रिलीज का विरोध कर रही हैं। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग में भी रिलीज को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए शिकायत की थी।

Latest Stories