Advertisment

PM Modi Mother Heeraben Death : मां हीराबेन की अंतिम संस्कार के बाद कर्तव्य पथ पर लौटे पीएम मोदी

author-image
By Richa Mishra
PM Modi brothers perform last rites of mother Heeraben
New Update

PM Narendra Modi Mother Heeraben Death News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन मोदी का उनके भाइयों के साथ अंतिम संस्कार किया. प्रधानमंत्री और उनके बड़े भाई सोमाभाई मोदी को श्मशान घाट में अपनी मां की चिता को मुखाग्नि देते देखा गया और परिवार के अन्य सदस्यों ने उन्हें घेर लिया. मां हीराबेन के अंतिम सफर में दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी थी.  गांधीनगर के मुक्तिधाम में हिंदू रीति-रिवाज से मां हीराबेन पंचतत्व में विलीन हो गईं.

मां हीराबेन को अंतिम विदाई देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कर्तव्य पथ पर लौट चुके हैं. गुजरात के राजभवन से वर्चुअली जुड़कर पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल को आज कई सौगात देंगे. पीएम मोदी ने सबसे पहले बंगाल की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े थे, मगर मौके पर ममता बनर्जी और अश्विनी वैष्णव मौजूद थे. आपको बता दें कि यह ‘वंदे भारत ट्रेन’ देश की सातवीं ट्रेन है. वहीं यह बंगाल की पहली ट्रेन है . यह ट्रेन हावड़ा एवं न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोलकाता में हो रही राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता की. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमामि गंगे कार्यक्रम खत्म करने के बाद राजभवन से सीधे अपने भाई पंकज मोदी के घर जाएंगे. जहां उनकी  मां  हीराबा रहती थीं. रविवार को सुबह 10 से 2 बजे के बीच वडनगर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा. 

#PM Modi Mother Heeraben Death #Heeraben Modi Died At The Age Of 100 #PM Modi brothers perform last rites of mother Heeraben #PM Modi returned to the path of duty after the funeral of mother Heeraben #PM Narendra Modi Mother Heeraben Death News #Mamata Banerjee to PM Modi #Heeraben Modi #heeraben modi news #rip heeraben modi
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe