हाल ही में अभिनेता अक्षय कुमार की माँ अरुणा भाटिया का निधन हो गया। वो लम्बो समय से बिमार थी। उन्हें हीरानंदनी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जैसे ही अक्षय को अपनी माँ की बिमारी के बारे में पता चला वो फौरन फिल्म की शूटिंग छोड़ लंदन से वापस आ गए।
इसके बाद उन्होंने पोस्ट कर बताया कि उनकी माँ का निधन हो चुका है और वो असहनीय दर्द महसूस कर रहे हैं।
अब प्रधानामंत्री नरेंद्र मोदी ने एक लेटर लिख अक्षय कुमार की माँ के निधन पर दुख प्रकट किया।
लेटर में उन्होंने कई सारी बातें लिखी- “आप एक सक्सेसफुल अभिनेता है जिन्होंने कड़ी महनत और लगन से नाम और फेम हासिल किया। आपने अपनी पूरी जर्नी के दौरान अपने वेल्यूज को बनाए रखा। ये सारी खुबिया माँ-बाप से आती है। मैं ये कह सकता हूँ कि जब आपने अपने करियर की शुरूआत की थी तो कई लोगों ने आपको पीछे ढ़कलने की कोशिश की होगी लेकिन आपकी माँ आपके साथ एक चट्टान की तरफ खड़ी होंगी।”
प्रधानमंत्री मोदी ने और भी कई सारी बातें लेटर में लिखी है जिन्हें आप यहाँ पढ़ सकते हैं।
वहीं अक्षय कुमार के फिल्मों की बात करें तो वो कई फिल्म्स जैसे अतरंगी रे, राम सेतु, रक्षाबंधन में नज़र आने वाले हैं।