PM मोदी ने स्वीकार किया विराट कोहली का फिटनेस चैलेंज, जल्द शेयर करेंगे वीडियो By Sangya Singh 23 May 2018 | एडिट 23 May 2018 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विराट कोहली ने फिटनेस चैलेंज दिया था, जिसे पीएम मोदी ने स्वीकार कर लिया है। आपको बता दें, इससे पहले विराट ने केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ का फिटनेस चैलेंज पूरा किया था। उन्होंने स्पाइडर प्लैंक करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्होंने मोदी, महेंद्र सिंह धोनी और पत्नी अनुष्का को फिटनेस चैलेंज दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विराट की चुनौती मंजूर करते हुए ट्वीट किया। 'विराट मुझे चैलेंज मंजूर है। मैं जल्द ही अपना फिटनेस वीडियो शेयर करूंगा।' गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ फिटनेस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ट्विटर पर मुहिम चला रहे हैं। उन्होंने 22 मई को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वे अपने ऑफिस में पुशअप्स लगाते नजर आ रहे थे। वीडियो के साथ उन्होंने विराट, साइना नेहवाल और रितिक को चैलेंज किया था। आपको बता दें, राठौड़ ने 'हम फिट तो इंडिया फिट' हैशटैग से ट्विटर पर यह फिटनेस चैलेंज शुरू किया है। जिसके लिए उन्होंने सिनेमा और खेल जगत की कई हस्तियों से इस मुहिम में शामिल होने की अपील की थी। राठौड़ की इस मुहिम को ट्विटर पर लोगों ने काफी सराहा है और अपने वीडियो और फोटो भी डाले हैं। अप्रैल में मन की बात में मोदी ने अक्षय कुमार की मिसाल देकर लोगों से फिट रहने की अपील की थी। #Virat Kohli #Narendra Modi #Fitness Challenge #Hum Fit Toh India Fit हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article