Mick Jagger को लेकर बोले PM Narendra Modi, कहा- 'यहां आते रहिए'

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Mick Jagger को लेकर बोले PM Narendra Modi, कहा- 'यहां आते रहिए'

PM Modi Replies to Mick Jagger: मशहूर इग्लिंश सिंगर मिक जैगर (Mick Jagger) को 11 नवंबर को ईडन गार्डन्स में आईसीसी विश्व कप इंग्लैंड-पाकिस्तान मैच देखते हुए देखा गया था. वहीं मिक जैगर इन दिनों भारत दौरे पर हैं. इस दौरान वह देश की संस्कृति और खूबसूरती का आनंद ले रहे हैं. इसी बीच मिक जैगर ने हमारे देश भारत की तारीफ में एक खास गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसे देखने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

मिक जैगर ने सभी का किया आभार व्यक्त

मिक जैगर, जो शुक्रवार, 18 नवंबर 2023 को भारत में थे, ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयरकिया. इस वीडियो में मिक पेड़ों के नीचे बैठकर गिटार की मदद से एक शानदार गाना पेश करते नजर आ रहे हैं. मिक ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ''मेरी और नमस्ते इंडिया की ओर से धन्यवाद.'' रोजमर्रा के कामकाज और जिंदगी से दूर यहां आकर मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है. आप सभी का बहुत प्यार मिला और प्यार के साथ समय भी गुजर गया". बता दें भारत में अपने प्रवास के दौरान, जैगर ने कोलकाता का भी दौरा किया, जो लगभग एक दशक के बाद शहर की उनकी दूसरी यात्रा थी.

मिक जैगर के वीडियो को पीएम मोदी ने किया शेयर (PM Modi Reply to Mick Jagger)

यही नहीं मिक जैगर के इस वीडियो को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रीट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है- ''आप हमेशा वह हासिल नहीं कर पाते जो आप चाहते हैं. लेकिन हमारा देश भारत साधकों से भरी भूमि है, जो सभी को सांत्वना और संतुष्टि प्रदान करती है.मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि आपको यहां के लोगों और संस्कृति के बीच खुशी मिली. ऐसे ही आते रहो".

Latest Stories