Mick Jagger को लेकर बोले PM Narendra Modi, कहा- 'यहां आते रहिए' By Asna Zaidi 18 Nov 2023 | एडिट 18 Nov 2023 11:35 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर PM Modi Replies to Mick Jagger: मशहूर इग्लिंश सिंगर मिक जैगर (Mick Jagger) को 11 नवंबर को ईडन गार्डन्स में आईसीसी विश्व कप इंग्लैंड-पाकिस्तान मैच देखते हुए देखा गया था. वहीं मिक जैगर इन दिनों भारत दौरे पर हैं. इस दौरान वह देश की संस्कृति और खूबसूरती का आनंद ले रहे हैं. इसी बीच मिक जैगर ने हमारे देश भारत की तारीफ में एक खास गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसे देखने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मिक जैगर ने सभी का किया आभार व्यक्त Thanks India Got away from it all here!धन्यवाद और नमस्ते भारत। रोज़ के कामों से दूर; इधर आकर मुझे बड़ी ख़ुशी हुई। । आप सबको बहुत प्यार के साथ, मिक। pic.twitter.com/GckJky0RFL— Mick Jagger (@MickJagger) November 17, 2023 मिक जैगर, जो शुक्रवार, 18 नवंबर 2023 को भारत में थे, ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयरकिया. इस वीडियो में मिक पेड़ों के नीचे बैठकर गिटार की मदद से एक शानदार गाना पेश करते नजर आ रहे हैं. मिक ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ''मेरी और नमस्ते इंडिया की ओर से धन्यवाद.'' रोजमर्रा के कामकाज और जिंदगी से दूर यहां आकर मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है. आप सभी का बहुत प्यार मिला और प्यार के साथ समय भी गुजर गया". बता दें भारत में अपने प्रवास के दौरान, जैगर ने कोलकाता का भी दौरा किया, जो लगभग एक दशक के बाद शहर की उनकी दूसरी यात्रा थी. मिक जैगर के वीडियो को पीएम मोदी ने किया शेयर (PM Modi Reply to Mick Jagger) ‘You Can’t Always Get What You Want’, but India is a land brimming with seekers, offering solace and ‘Satisfaction’ to all. Delighted to know you found joy among the people and culture here.Do keep coming… https://t.co/UXKH529mu5— Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2023 यही नहीं मिक जैगर के इस वीडियो को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रीट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है- ''आप हमेशा वह हासिल नहीं कर पाते जो आप चाहते हैं. लेकिन हमारा देश भारत साधकों से भरी भूमि है, जो सभी को सांत्वना और संतुष्टि प्रदान करती है.मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि आपको यहां के लोगों और संस्कृति के बीच खुशी मिली. ऐसे ही आते रहो". #PM Modi #pm narendra modi #WORLD CUP 2023 #International rock singer #Mick Jagger in India #social media. celebs on social media #Kolkata Diwali #Indian Culture #Rolling Stones #Mick Jagger #modi on Mick Jagger #pm modi news #Mick Jagger news हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article