Advertisment

Photos : ऋषिकेश के गंगाघाट पर हुई पीएम मोदी की बायोपिक की स्क्रीनिंग

author-image
By Sangya Singh
New Update
Photos : ऋषिकेश के गंगाघाट पर हुई पीएम मोदी की बायोपिक की स्क्रीनिंग

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय अभिनीत पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक 24 मई को रिलीज़ हो चुकी है। वहीं, रविवार को ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई। इस मौके पर फिल्म निर्माता संदीप सिंह, योग गुरु स्वामी रामदेव और परमार्थ निकेतन के चिदानंद सरस्वती के साथ अभिनेता उपस्थित थे।

फिल्म में विवेक ओबेरॉय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाई है। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री के शुरुआती जीवन में चायवाले से लेकर अबतक के प्रधानमंत्री बनने सफर को दिखाया है। बोमन ईरानी, ​​मनोज जोशी, सुरेश ओबेरॉय, जरीना वहाब, यतिन कारेकर, प्रशांत नारायणन और दर्शन कुमार भी इस बायोपिक में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं।

इस मौके पर विवेक ओबेरॉय ने गंगा घाट पर आरती भी की। इसके साथ ही, इस विशेष अवसर पर बिहार के सारण निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन, ऋषिकेश के विधायक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, एम्स ऋषिकेश के निदेशक डॉ। रविकांत और अन्य प्रसिद्ध हस्तियां शामिल थीं।

Photos : ऋषिकेश के गंगाघाट पर हुई पीएम मोदी की बायोपिक की स्क्रीनिंग

Advertisment
Latest Stories