/mayapuri/media/post_banners/b588c183eb6d9e06833499a1d56ff795a837b4a1fa334fe6b561c43d0fe82282.jpg)
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री, गीतकार, कवयित्री पुष्पा वर्मा को पिछले दिनों 'डॉक्टरेट' की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है. उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान किया है साउथ वेस्टर्न अमेरिकन यनिवेर्सिटी ने. डॉक्टरेट का प्रमाण पत्र यूनिवर्सिटी के कल्चर विभाग द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में पारंपरिक परिधान के साथ सम्मान मूर्तियों को वाइस चांसलर के हाथों प्रदान किया गया.
/mayapuri/media/post_attachments/ee7e10a4182b6b28dea9151c4f2afae1aa014f65010763790a2d59d1bf787cc5.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3dff9b2e28aad6aacdea2c76f0377719b5d0216bd114694f5f5cbd6f12727276.jpg)
फाइन आर्ट्स फेकलिटी और अथॉरिटी बोर्ड ऑफ मेंबर्स के रिकमंडेशन पर कला साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए यह मानद डॉक्टरेट की उपाधि साउथ वेस्टर्न अमेरिकन यूनिवर्सिटी ने पहले भी कई सितारों व कला क्षेत्र से जुड़े लोगों को प्रदान किया है. पुष्पा वर्मा को यह उपाधि कवयित्री, गीतकार, लेखक और अभिनेत्री तथा रामानंद सागर की 'रामायण' में मेघनाद की पत्नी सुलोचना की भूमिका को रेखांकित करते हुए मिला है.
/mayapuri/media/post_attachments/10c07d89b3fbdfc76b929111a81fe879b2fe23994e44e2bab0921c495e27e1b5.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/39c96b3544735ee68685905febe1c6c530669a83d8d7675307201ffd3c08439a.jpg)
डॉक्टरेट की ऑनरेरी उपाधि से अलंकृत डॉ. पुष्पा वर्मा इसी महीने एक और सम्मान "ग्लोरी ऑफ इंडिया अवार्ड 2023" से भी सम्मानित हुई हैं. बतादें की डॉ. पुष्पा वर्मा ने हिंदी, भोजपुरी, राजस्थानी, हरियाणवी आदि भाषाओं में बहुत सारी फिल्में व धारावाहिकों में काम किया है. वह दूरदर्शन के लिए धारावाहिक व शार्ट फिल्में बना चुकी हैं. उनकी लिखी कई कविताओं की किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)