साउथ फिल्म के सुपस्टार कमल हसन (Kamal Haasan) फिल से पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. पिछले साल रीलीज हुई फिल्म ‘विक्रम’ (Vikram) की बेहतरीन सफलता के बाद अब वह इंडस्ट्री में काफी एक्टिव भी नज़र आ रहे हैं. साथ ही कमल हसन आजकल फिल्म ‘इंडियन 2’ (Indian 2) की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. क्योकि एक्टर इस फिल्म में नरेशन भी कर रहे हैं. हाल ही में कमल हसन ने पोन्नियिन सेल्वन 2 (Ponniyin Selvan 2) के एक्टर्स और डायरेक्टर की जमकर तारीफ की.
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कमल हसन ने फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 के डायरेक्टर मणिरत्नम (Mani Ratnam) और सभी कलाकारों की तारिफों के पुल बांध दिए. इसी के साथ कमल हसन ने अपनी और डायरेक्टर मणिरत्नम की दोस्ती के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘’मैं एक कलाकार, फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और वह सब कुछ हूं. इसके साथ मेरी पहली पहचान यह हैं कि मैं एक सिनेमा का प्रशंसक हूं और मैं एक तमिलियन हूं. इसलिए मुझे बहुत गर्व है कि तमिल की टेक्निकल एक्स्पर्टीज़ और यूनिक टैलेंट अब हर किसी और दुनिया को देखने को मिल रही है. कुल मिलाकर, मैं सिर्फ कहानी में शामिल किए गए स्टार्स के बारे में बात नहीं कर रहा हूं और मुझे लगता है कि इसका श्रेय मणिरत्नम को जाता है'’
कमल हसन आगे बताते हैं कि ‘'मणिरत्नम ने बहुत साहस के साथ इस तरह की फिल्म बनाई है. श्री मणिरत्नम, के साथ सिनेमैटोग्राफर्स की टीम, संगीतकार, हर कोई जिन्होंने तमिल सिनेमा को अंतर्राष्ट्रीय बनाने के लिए मिलकर काम किया है उनमें बहुत साहस है. ये वह लोग हैं, जिनके काम को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया है. यह एक अच्छा संकेत है कि तमिल सिनेमा स्वर्ण युग की ओर बढ़ रहा है और इसके अभी उसी दिशा में जाने की उम्मीद है. यह दो दोस्तों के लिए बहुत ही मार्मिक पल है, जिन्होंने सिनेमा के बारे में बोलना शुरू किया और उन्होंने आगे बढ़कर इसके लिए किया भी है’'
पोन्नियिन सेलवन 2, मणिरत्नम की साल 2022 में आई फिल्म पोन्नियिन सेलवन 1 (Ponniyin Selvan 1) की अगला भाग है. कमल हासन ने फिल्म नरेशन के लिए अपनी आवाज दी है. ऑस्कर विनर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान (A. R. Rahman) ने फिल्म का म्यूजिक कंपोज किया है. पीरियड ड्रामा 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रीलीज़ हुई. पोन्नियिन सेलवन 1, पीरियड सागा ने पहले ही दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है.
पोन्नियिन सेल्वन 2' में विक्रम (Vikram), कार्ति (Karthi), जयम रवि (Jayam Ravi), ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), तृषा (Trisha), ऐश्वर्या लक्ष्मी (Aishwarya Lekshmi), सोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala), प्रकाश राज (Prakash Raj), जयराम (Jayaram), प्रभु (Prabhu), आर सरथकुमार (R Sarathkumar), पार्थिबन(Parthiban)और विक्रम प्रभु (Vikram Prabhu) जैसे कलाकार शामिल हैं. फिल्म में चोल वंश के राज और उसके साम्राज्य की कहानी को आगे बढ़ाया है. यह फिल्म कल्कि कृष्णमूर्ति की इसी नाम के पांच पार्ट वाले उपन्यास पर बेस्ड है पोन्नियिन सेल्वन 1 में उपन्यास का एक तिहाई हिस्सा कवर किया गया था और बाकी को दूसरे भाग में बताया गया.