Ponniyin Selvan Music Video Out: PS-1 का दमदार सॉन्ग ‘Chola Chola’हुआ रिलीज
| 14-10-2022 11:44 AM 28

Ponniyin Selvan Music Video Out: मणि रत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 1' (Ponniyin Selvan) जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है, उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही एक नया रिकॉर्ड कायम करेगी. इसके साथ ही फिल्म का 'पोन्नियिन सेल्वन 1' का 'चोला चोला' सॉन्ग जारी किया है. जिसमें चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) को योद्धा मुकुट राजकुमार आदित्य करिकालन / अदिथा करिकालन के रूप में जीत का जश्न मनाते हुए दिखाया गया है.
फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 1' को 4 भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज किया गया है. मूल तमिल गीत को सत्य प्रकाश ने गाया था जबकि हिंदी एडिशन को विशाल मिश्रा और स्वागत राठौड़ ने गाया था. 'पोन्नियिन सेलवन' का म्यूजिक आइकॉन एआर रहमान ने दिया है.








