/mayapuri/media/post_banners/35a0e94fcf82f3800d2e8089358f743980f4bbe8985cfafbcf58135e88fa2ad4.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बत्रा और नवाब शाह की गुपचुप शादी के बाद अब उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। पूजा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी देखी जा रही हैं। तस्वीरों पर उनके फैन्स बधाइयां दे रहे हैं। बता दें कि पहली शादी के बाद लंबे समय से सिंगल रही पूजा की ये दूसरी शादी है।
/mayapuri/media/post_attachments/ad7a169b1ab1b7f4d5d585578c067c9c194f41b78d3b877a3f0831936f8ca267.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bc2dd2ba5c8eb3ab07398d9485065973dcb160bea1af4e845416506b36b9340d.jpg)
नवाब से पहले उन्होंने साल 2003 में सोनू एस आहलूवालिया से शादी की थी। ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और 2011 में उन्होंने तलाक ले लिया। अब उन्होंने नवाब शाह से शादी की। इस शादी को लेकर पहले वह चुप थीं। लेकिन हाल में हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलकर इसके बारे में बात की।
/mayapuri/media/post_attachments/6d9f1269fa059a33046c4d0aad6c10a1b945a3b7c373b5da3e9a00827d701586.png)
/mayapuri/media/post_attachments/801c907a1f18bb1ad0680e285be0487e5d9762a540c6cef9b3ce9d82d946c7c6.jpg)
पूजा ने बातचीत में बताया, हां हम शादी कर चुके हैं। नवाब और मैंने दिल्ली में शादी की। इस शादी में केवल हमारे परिवार वाले शामिल थे। मेरे दोस्त मुझसे पूछ रहे थे कि शादी में इतनी देर क्यों की? मैं सिंपल तरीके से अपनी जिंदगी जी रही थी।
/mayapuri/media/post_attachments/a01171180f1e5257236c4b3db0a40670462ba7a99e29908c9caeef0e0129aa45.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/29764ac8de8091ff2801085bc03ae5fbf3f3c00b97e869ddef4e8ce3d9e207eb.jpg)
लेकिन तभी मुझे ये अहसास हुआ कि यही वो आदमी है जिसके साथ मुझे अपनी बाकी की जिंदगी गुजारनी है। इसके बाद शादी टालने का कोई मतलब ही नहीं था। हमने आर्य समाज मंदिर में शादी की थी और इस हफ्ते हम अपनी शादी रजिस्टर करवा लेंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/5a0ffa11ddca9e1b92decd99327e55e619cb00a05c0b9c9639b448837a727d0d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bcb4257d062fa81edb16861963c7f5f0e9578a0dd57c5ea189706e3884d78798.jpg)
आपको बता दें, कि पूजा और नवाज पिछले पांच महीने से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इतनी जल्दी फैसला लेने पर वह कहती हैं, मैं नवाब को एक ही प्रोफेशन में होने के चलते जानती थी। हालांकि इसी साल फरवरी में हमें एक बार फिर एक कॉमन फ्रेंड ने मिलवाया। मुझे लगता है कि हम सही समय पर एक बार फिर मिले। हम इमोशनली एक जैसी हालत में थे। इसलिए तुरंत एक दूसरे के करीब आ गए।
/mayapuri/media/post_attachments/fd9ce0a1ee56959b6c14c397227d273e50da53192dadb8ae041391c8ea7eebf8.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/cc12d693dfed27f67e7fa95a818fe10769ca71330b55a2c004beaf4cdcd591ff.jpg)
पूजा ने कहा, 'मैं हमेशा नवाब का सम्मान करती थी और उन्हें पसंद करती थी और इस दौरान मैंने उन्हें बेहतर तरीके से समझा है। मेरा मन में कहीं ना कहीं यह था कि क्या हमारे बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ हो सकता है। हम इमोशनली और इंटेलैक्चुअली एक जैसे हैं और हमें एक-दूसरे को बहुत ज्यादा समझाने की जरूरत नहीं होती है, मुझे यह बात पसंद है कि वह एक फैमिली पर्सन हैं।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)