Advertisment

पूजा बेदी ने बताया गोवा के क्वारंटाइन सेंटर का सच, कहा- यहां हो सकता है कोरोना

author-image
By Sangya Singh
New Update
पूजा बेदी ने बताया गोवा के क्वारंटाइन सेंटर का सच, कहा- यहां हो सकता है कोरोना

पूजा बेदी ने शेयर कियाा क्वारंटाइन सेंटर का वीडियो, अब हो रही गोवा सरकार की निंदा

एक्ट्रेस पूजा बेदी इन दिनों चर्चा में छाई हैं। दरअसल, देशभर में चल रहे लॉकडाउन के बीच वो अपने मंगेतर मानेक के साथ गोवा पहुंची हुईं है। जिसके लिए लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। जहां एक तरह लॉकडाउन में गोवा जाने पर पूजा बेदी खुद ट्रोल हो रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ गोवा पहुंचकर उन्होंने गोवा सरकार और वहां के प्रशासन को भी मुश्किल में डाल दिया है। हाल ही में पूजा बेदी ने एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिससे लोग गोवा सरकार की निंदा कर रहे हैं।

प्रशासन व्यवस्था पर उठे सवाल

आपको बता दें, कि मंगेतर मानेक के साथ गोवा पहुंचकर पूजा बेदी सबसे पहले वहां के क्वारंटाइन सेंटर पहुंची। वहां पहुंचकर उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और गोवा सरकार और वहां की प्रशासन व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए। पूजा बेदी ने क्वारंटाइन सेंटर का जो वीडियो शेयर किया, उसमें वो कह रही हैं कि,

मेरे मंगेतर जो कि गोवा के रहने वाले हैं। उनके साथ मेरे गोवा जाने पर काफी विवाद हुआ। हम बुक करने के बाद ही गए थे। हम लोगों ने ऑनलाइन गोवा सरकार+ डीसीपी मुंबई/हर चेक पोस्ट पर रुके/ गोवा के अस्पताल में कोविड की जांच करवाई और एक रात गोवा में क्वारनटीन में बिताई। कृप्या ये वीडियो देखिए और जानिए कि मैं सुविधा से परेशान क्यों थी ?

दिखाई क्वारंटाइन सेंटर की सच्चाई

इस वीडियो को आप खुद देखिए, यहां का बेड कितना गंदा है, जिस पर साफ चादर बिछाई गई है। टीवी भी काफी दिनों से साफ नहीं किया गया है। वीडियो में आप क्वारंटाइन सेंटर की बाथरूम की हालत भी साफ देख सकते हैं। अपने इस वीडियो में पूजा बेदी कह रही हैं, ‘चाहे लोगों को कोरोना वायरस न हो, लेकिन इस कमरे से लोगों को ऐसा हो सकता है।'

'गंदे क्वारंटाइन सेंटर से होगा कोरोना'

वीडियो शेयर करने के बाद पूजा बेदी ने एक और ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कहा, 'इस प्रकार की गंदगी से यहां वायरस उत्पन्न हो सकता है। ऐसे लोग जो बिना कोरोना वायरस के गोवा में एंट्री करेंगे उन्होंने इस प्रकार के गंदे क्वारंटाइन सेंटर से ये हो सकता है। मैंने ये ट्वीट लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया है, लेकिन सबका ध्यान सिर्फ गोवा में सेलिब्रिटी की एंट्री पर है।'

ये भी पढ़ें- भजन सम्राट अनूप जलोटा का एक्टिंग डेब्यू, पाताल लोक में निभा रहे बाहुबली नेता का किरदार

Advertisment
Latest Stories