New Update
/mayapuri/media/post_banners/bbb2d9bc71105dd164dd98beb1151c3d28c1a33b53076a8934d2d6256a025158.jpg)
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई सेलिब्रिटी ट्रोल होते ही रहते हैं और इस बार ट्रोलर्स के निशाने पर है पूजा बेदी. पूजा ने हाल ही में मोदी सरकार के खिलाफ ट्वीट करके खुद के लिए यह मुसीबत पाली है. पूजा ने अपने ट्विटर पर लिखा था कि, 'यह समय है जब भारतीय सरकार को कारपोरेट की तरह काम करना चाहिए.कॉरपोरेट जॉब के लिए सही व्यक्ति को चुनते हैं, ना कि किसी भी वरिष्ठ आदमी को सिर्फ जगह भरने के लिए रखते हैं.'
पूजा ने सिर्फ इतना ही नहीं,बल्कि इस ट्वीट पर बीजेपी के टि्वटर हैंडल को टैग भी किया था. फिर क्या पूजा को इस ट्वीट की वजह से लोगों के  कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा है. कोई उनकी असफल फिल्मी कैरियर के बारे में बात कर रहा है तो कोई उनकी असफल शादी पर टिप्पणियां कर रहा है. अब देखते हैं, पूजा इस मुसीबत से खुद को कैसे बाहर निकालती हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>
Latest Stories
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)