पूजा भट्ट बोलीं - ''मैंने तीन साल से शराब नहीं पी लेकिन लोगों के लिए तनाव से लड़ने का सहारा शराब ... By Chhaya Sharma 04 May 2020 | एडिट 04 May 2020 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर पूजा भट्ट ने बताया क्यों शराब के लिए बेकाबू हो रहे हैं लोग, बोलीं- मैंने तीन साल से शराब को हाथ नहीं लगाया लेकिन... लॉकडाउन के 40 दिन बाद शराब की दुकानें खुलीं। सरकार ने ग्रीन और ऑरेंज जोन में शराब की दुकान खोलने की छूट दी। जहां दुकानें खुलीं वहां पर लोगों की जमकर भीड़ देखने को मिली। इतना ही नहीं लोग किसी तरह का कोई नियम न मानते हुए दुकानों पर टूट पड़े। सरकार ने लोगों से शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने को कहा लेकिन लोगों ने शराब के आगे किसी की भी नहीं मानी। वहीं इस पर अब बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने देश के कई हिस्सों में शराब की दुकानें खोले जाने को लेकर ट्वीट किया है। पूजा भट्ट ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए हैं, और बताया है कि आखिर क्यों लोग शराब के लिए इतने बेताब हो रहे हैं। पूजा भट्ट भी किसी समय शराब का अत्यधिक सेवन करती थीं, लेकिन पिछले तीन साल से एक्ट्रेस ने इसे हाथ भी नहीं लगाया है। मैंने 3 साल से शराब को हाथ नहीं लगाया Source - Twitter पूजा भट्ट ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैंने तीन साल से शराब को हाथ नहीं लगाया है और मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं उन लोगों में से नहीं जो अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, लेकिन यह पूरी तरह से गलत है कि जो लोग परेशानी और मानसिक अवसाद से गुजर रहे हैं, खुद को उनसे श्रेष्ठ समझ रहे हैं।' तनाव से बचने के लिए लेते है शराब का सहारा Source - Twitter उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा- 'आप बेशक इसे पसंद करें या नहीं लेकिन जो समाज तनाव से जुड़ी समस्याओं की हकीकत को नहीं समझ पाता, वहां इससे बचने की एक ही राह शराब रह जाती है। लोग अनिश्चितता के शिकार हो रहे हैं। शराब उनका आसान सहारा बन रही है। आप इसे सही करना चाहते हैं? पहले उनका दर्द कम करें।' शराब की लत बीमारी है Source - Twitter पूजा भट्ट ने लिखा- 'जब आप सप्लाई पूरी तरह कट कर देते हैं तो लोग हताश हो जाते हैं। तनाव बढ़ जाता है। घरेलू हिंसा करते हैं। मैं शराब नहीं पीती। उम्मीद करती हूं कभी पीऊं भी ना। दूसरे लोग जो शराब पी रहे हैं वो इतने खुशकिस्मत या दृढ़ इच्छाशक्ति वाले नहीं। उन्हें जज मत करिए। शराब की लत बीमारी है। नैतिक कमजोरी नहीं। प्यार और मदद की जरूरत है।' आपको बता दें , बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट अब भले ही बॉलीवुड में इतनी एक्टिव न रहती हों लेकिन वो हमेशा खबरों में बनी रहती हैं। पूजा फिल्म सड़क 2 से एक बार फिर फिल्मों में वापसी कर रही हैं। और पढ़ेंः 5 ऐसी एक्ट्रेसेस जिन्होंने विदेशी से की शादी ,3 और 5 वी अभिनेत्री को जानकार हो जायेंगे हैरान #Pooja Bhatt #Sadak 2 #Bollywood Actress #alcohol sales break record #liquor delhi tax #liquor or paan shops #liquor shops #liquor shops in delhi #lockdown 3.0 #one day liquor sales in india #Tipplers' day out #liquor price delhi हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article