/mayapuri/media/post_banners/cf4a1c23f3073021eab67d4b048cdc498b8111064b70e301389ed8e4ad68253a.jpg)
रवि किशन, ईशा कोपिकर, मनोज जोशी, स्नेहा उल्लाल, कृष्णा अभिषेक और अमित कुमार के अभिनय से सजी पॉलिटिकल सटायर फिल्म "लव यू लोकतंत्र" का ग्रैंड प्रीमियर मुम्बई के आइनॉक्स थिएटर में किया गया तो यहां फ़िल्म के कलाकारों सहित कई गेस्ट्स मौजूद रहे. जुरिच मीडिया हाउस एलएलपी के बैनर तले बनी इस कॉमेडी फिल्म के प्रीमियर शो पर पूनम ढिल्लों, निर्देशक अनीस बज़्मी, रवि किशन, ईशा कोपिकर ,आशीष शेलार, असलम शेख, ललित पंडित, संजय छैल, मनोज जोशी उपस्थित रहे.
/mayapuri/media/post_attachments/be6cb76ef9b81858e3d70723541c0be418a03459807d5af72550e8aea8e83868.jpg)
ईशा कोपिकर ने कहा कि कोरोना काल के दौरान बड़ी मेहनत से हमने यह फ़िल्म बनाई है. फ़िल्म की वनलाइन काफी सीरियस है मगर कॉमिक अंदाज में इसे ट्रीट किया गया है. पहली बार मैंने एक नेता का रोल किया है. गुलाब दीदी एक सख्त किस्म की पॉलिटिशियन है, संजय छैल ने मेरे किरदार को काफी बढ़िया लिखा है. तमाम कलाकारो के साथ काम करके अच्छा लगा. करवा चौथ के पावन अवसर पर मेरी फिल्म का प्रीमियर हुआ है, उम्मीद है कि दर्शकों को फ़िल्म खूब पसन्द आएगी.
/mayapuri/media/post_attachments/5d2122c813c2e5b0a8e7642bb7a59800e7cbc2ff5d972c92c5347a087de3b265.jpg)
मुख्य अतिथि के रूप में हाजिर रहीं पूनम ढिल्लो ने बताया कि लव यू लोकतंत्र बड़े ही अच्छे विषय पर बनी है. फ़िल्म के गाने काफी बेहतरीन हैं. टॉप के वकील होते हुए अमित कुमार ने इस फ़िल्म में वकील का किरदार निभाया है. उन्हें और फ़िल्म की पूरी टीम को दिल से शुभकामनाएं देती हूं." असलम शेख ने कहा कि आजकल जो कुछ देश मे चल रहा है वही सब इस फ़िल्म में दिखाया गया है.
/mayapuri/media/post_attachments/b543e42ff54a2cd5bb4e326175f269604f76ee1307b734fbaedab62039504629.jpg)
संगीतकार ललित पंडित ने कहा कि फ़िल्म को भव्य रूप से रिलीज किया गया है. एक अच्छी फिल्म काफी मंझे हुए टेक्निशियन के साथ बनाई गई है. मैं इस वजह से भी खुश हूं कि मेरे दोनों बेटों ने इसमे गाना गाया है. डायरेक्टर अभय निहलानी ने कुशल निर्देशन की अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाई हैं. अली असगर ने फ़िल्म में काफी महत्वपूर्ण रोल निभाया है. फ़िल्म में सपना चौधरी का एक आइटम नम्बर भी है.
/mayapuri/media/post_attachments/d3b1dd6d756defdb7114204518ad1c1bf21ea2e5b8bb2485bfc50d0b4092c568.jpg)
अमित कुमार का कहना है कि लव यू लोकतंत्र एक रियलिस्टिक फ़िल्म है और क्लाइमेक्स मे दर्शकों के लिए एक सन्देश भी है. फ़िल्म में कुछ धमाकेदार संवाद हैं. ईशा कोपिकर का एक सीन में डायलॉग है "राजनीति में मौका देखकर धोखा देना चाहिए." या फिर उनका एक और डायलॉग है "जिसे शर्म आती है उसे राजनीति नहीं आती." फ़िल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर राज प्रेमी हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/34a2d30f0ca536ad3ca7975a8585e7bdcb87f4767f849e0df11819e1d1dd9c0a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/292d5f917146d46ebecfd4fa2b378942a88d98f3d83e30088018c669cf00df14.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/11a71533a6966d6d3d6c7a754d6c9499c6327c35110116d9d6bf3cbb4f14861f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/563859990d2d57f5ccbe5d5eb191a3ef2dbe7e71f1bbf1be35263f1bc7db1c21.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)