Advertisment

पूनम ढिल्लन की तरह ही हॉट और ग्लैमरस है उनकी बेटी पालोमा ठाकेरिया ढिल्लन, देखे तस्वीरें

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
पूनम ढिल्लन की तरह ही हॉट और ग्लैमरस है उनकी बेटी पालोमा ठाकेरिया ढिल्लन, देखे तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन इन दिनों फिल्मों की दुनिया से काफी दुर है। पूनम ढिल्लन अपने समय की बेहतरीन अभीनेत्रीयों में से एक है। लोग उनके ग्लैमरस लुक और जबरदस्त अदाकारी के फैन है। उनहोंने फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी है। वह अब तक 80 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी है। उन्हें आखिरी बार फिल्म रमैया वस्तावैया में देखा गया था।

Advertisment

तलाक के बाद पूनम ने सिंगल मदर रहकर अपने दोनों बच्चों को पाला है। अगर बात करें पूनम की बेटी पालोमा ठाकेरिया ढिल्लन की तो वह भी बिल्कुल पूनम की तरह ही बेहद खूबसूरत है पालोमा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है।  वह काफी बोल्ड और सेक्सी भी है। लोगों को उनका हॉट अंदाज बेहद पसंद है। उनकी तस्वीरें सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती है। पालोमा की इंस्टा पर अच्छी-खासी पॉपुलैरिटी है। इंस्टाग्राम पर उनके 32 हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं।वहीं पालोमा के भाई अनमोल भी किसी स्टार से कम नहीं है। पालोमा और अनमोल दोनों बाकी के स्टार किड्स को कड़ी टक्कर दे रहे हैं पालोमा की तस्वीरें देख लगता है कि वह जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती है।

बता दें की पालोमा के पिता अशोक ठाकेरिया हैं। पालोमा अभी केवल 22 साल की हैं। उन्होंने मुंबई के जमनाबाई नर्सी स्कूल से पढ़ाई की है।

Advertisment
Latest Stories