Advertisment

पोपटलाल की लगी लॉटरी 

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
पोपटलाल की लगी लॉटरी 

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में एक नया मोड़ आता है जब पोपटलाल को पैसे की जरूरत होती है और  भिड़े उसे 2000 रूपये उधार देता है।  अगले दिन वो पैसे लौटने के लिए पोपटलाल एटीएम से पैसे निकालता है।  रास्ते में उसे एक बहुत गरीब और जरूरतमंद परिवार मिलता है और पोपटलाल उन्हें 5000 रूपये दे देता है।  बदले में वे पोपटलाल को एक लॉटरी का टिकट देते हैं। publive-image

Advertisment

पोपटलाल इस बात को पुरुष मंडल को बताता है और देखने पर पता चलता है कि  लॉटरी का नंबर भिड़े के मोबाइल नंबर जैसा है।  गलती से भिड़े के हाथ से पोपट की कमीज पर सोडा गिर जाता है और  पोपटलाल अपनी शर्ट धोने के लिए दे देता है।  उसकी जेब में लॉटरी का टिकट पड़ा हुआ है। publive-image

अगले दिन भिड़े जब अख़बार पढ़ता है तब उसे पता लगता है कि पोपट ने 1 करोड़ की लॉटरी जीती है। जब सब गोकुलधाम वाले पोपट को जगा कर  ये अच्छी खबर सुनाते हैं तब उसे पता लगता है कि लॉटरी का टिकट तो खो गया है।

क्या होगा अब? क्या पोपटलाल की लॉटरी का टिकट कमीज के साथ धुल कर खत्म हो चुका है ? क्या पोपट जीत कर भी हार जायेगा?

Advertisment
Latest Stories