Advertisment

टीवी के पॉपुलर एक्टर रवि दुबे को माटी सम्मान से किया गया सम्मानित

author-image
By Asna Zaidi
New Update
टीवी के पॉपुलर एक्टर रवि दुबे को माटी सम्मान से किया गया सम्मानित

Ravi Dubey gets honoured with the prestigious Maati Samman: टीवी के पॉपुलर एक्टर रवि दुबे (Ravi Dubey) किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. रवि दुबे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वहीं एक्टर को पूर्वांचल में हो रहे माटी महोत्सव में 'माटी सम्मान' (Maati Samman) से सम्मानित किया गया जिसकी तस्वीरें रवि दुबे ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

रवि दुबे ने शेयर की पोस्ट

Advertisment

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रवि दुबे को कल, 10 दिसंबर 2023 को 'माटी सम्मान' से नवाजा गया हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर नई पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्हें 'माटी सम्मान' से सम्मानित किया गया हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, श्री शिव प्रताप शुक्ला (माननीय राज्यपाल, हिमाचल प्रदेश) के शुभ हाथों से 'पूर्वांचल माटी महोत्सव' में प्रतिष्ठित 'माटी सम्मान' प्राप्त कर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. दिग्गजों पद्मश्री मालिनी अवस्थी जी के साथ सम्मान और मंच शेयर करने का सौभाग्य प्राप्त किया. श्री एमके यादव जी आईएफएस पीसीसीएफ और वन बल प्रमुख, असम श्री चंद्र शेखर सिंह जी कृषिविद्, पद्म श्री पुरस्कार विजेताश्री रजनीकांत राय जी मंडल मुख्य कार्यकारी, आईटीसी एग्री बी डॉ. (प्रो.) एनएन खन्ना जी सलाहकार और हृदय रोग विशेषज्ञ, अपोलो अस्पताल इस अद्भुत समुदाय को एक साथ लाने के लिए आसिफ जी और टीम माटी को बधाई".

कई टीवी सीरियल में रवि दुबे ने किया काम

एक्टर के अब तक के एक्टिंग करियर की बात करें तो रवि दुबे 'जमाई राजा', 'खतरों के खिलाड़ी 8', '12/24 करोल बाग', 'सास बिना ससुराल' जैसे कई बेहतरीन शोज में नजर आ चुके हैं.

Advertisment
Latest Stories