मुंबई में लॉन्च हुआ मराठी फिल्म 'रक्त' का पोस्टर By Mayapuri Desk 08 Jul 2018 | एडिट 08 Jul 2018 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर प्रोड्यूसर चिंटू सिंह, और निर्देशक पायल लोही की मराठी फिल्म 'रक्त' का मुहुर्त पिछले दिनों मुम्बई में शानदार ढंग से हुआ। फ़िल्म 'रक्त' के हीरो विश्वास म्हात्रे हैं, जो 7-8 मराठी फ़िल्में कर चुके है। फ़िल्म की हिरोइन गौरी वानखेड़े और रंजनाम्हात्रे की मौजूदगी में इस फ़िल्म का पोस्टर लॉन्च किया गया। माँ कांति फिल्म्स के बैनर तले प्रस्तुत इस फ़िल्म के लॉन्चिंग इवेंट पर एक्टर विश्वास म्हात्रे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस फ़िल्म की कहानी गरीबी से शुरु होती है। गांव केसर पंच से उसकी हाथापाई हो जाती है। बाद में लड़का पैसे वाला बन जाता है। सच यह है कि मैंने भी रियल लाइफ में गरीबी में अपनी शुरूआत की है। मैँ नाना पाटेकर से प्रेरणा लेता हूं। इस एक्शन फिल्म की 15 दिन बाद शूटिंग शुरू होगी।' फ़िल्म निर्माता चिंटू सिंह ने इस अवसर पर कहा 2007 से मैं फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हूँ यह मेरी तीसरी फिल्म है इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हुँ, यह एक इमोशनल एक्शन फिल्म है। पैसा वसूल मूवी है एक माँ बेटे की कहानी है एक माँ दस बच्चे को पाल सकती है लेकिन दस बच्चे मिलकर एक माँ को नही पाल सकते इस वन लाइन पर पुरी पटकथा है। इस फ़िल्म की अभिनेत्री गौरी वानखेड़े ने बताया कि एक ऑडीशन के ज़रिए यह फ़िल्म मिली जिसमे मै हीरोइन हूं इसमें भाई बहन का प्यार भी हूं एक्शन साउथ की तरह का है रत्नागिरी, गोवा में इसकी शूटिंग होगी मराठी सिनेमा आज टॉप पर है आप देखिये कि सैराट को कॉपी करके हिंदी में धड़क बनी है।' फ़िल्म की निर्मात्री और निर्देशक पायल लोही ने कहा कि 'प्यार प्यार होता है। प्यार में ग़रीबी और अमीरी नही देखी जाती। यही इस फ़िल्म की कहानी है। हमारी स्टोरी ही स्टार है। कॉन्सेप्ट फ़िल्म का बहुत अच्छा है। साउथ स्टाइल का एक्शन है। मराठी फिल्म बनाना बड़े गौरव की बात है।' Poster Launch of Marathi film Rakht Poster Launch of Marathi film Rakht Poster Launch of Marathi film Rakht Poster Launch of Marathi film Rakht #Marathi Film #Poster Launch #Rakht हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article