जारी हुआ अंडर-प्रोडक्शन फ़िल्म 'मनिहार' का पोस्टर

author-image
By Mayapuri
New Update
Poster of under-production film Manihar released

जय श्री मूवी प्रोडक्शन्स द्वारा जल्द बनायी जा रही सोशल-कॉमेडी फ़िल्म 'मनिहार' का पोस्टर शनिवार को मुम्बई में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में फ़िल्म के मुख्य कलाकारों और फ़िल्म से जुड़े अन्य लोगों के बीच जारी किया गया. फ़िल्म में मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे दंगल फ़ेम एक्टर बदरुल इस्लाम, इस प्यार को क्या नाम दूं फ़ेम अभिनेत्री रौशनी रस्तोगी, फ़िल्म व टीवी के जाने-माने कलाकार पंकज बेरी, लापतागंज फ़ेम अभिनेता कृष्णा भट्ट, सनी ठाकुर  रमेश गोयल आदि.

उल्लेखनीय है इस फ़िल्म का निर्माण नम्रता सिंह कर रही हैं जो अपरिहार्य वजहों से इस पोस्टर लॉन्च का हिस्सा नहीं बन सकीं. फ़िल्म के निर्देशन की बागडोर संजीव कुमार राजपूत ने संभाली है, जो पोस्टर लॉन्च को लेकर काफ़ी उत्साहित नज़र आ रहे थे. पोस्टर लॉन्च के मौके पर संजीव कुमार राजपूत ने कहा, "यह फ़िल्म गांव-गांव जाकर श्रृंगार का सामान बेचनेवाले व्यक्ति की कहानी है, जिसे मनिहार के रूप में जाना जाता है. इस फ़िल्म के सारे किरदारों को गांव में रहनेवाले लोगों के तौर पर ही पेश किया जाएगा. फ़िल्म पूरी तरह से गांव की मिट्टी में रची बसी है और इसे देखकर लोगों को‌ अपने-अपने गांव की याद आ जाएगी. निश्चित ही यह फ़िल्म दर्शकों के दिलों को छूएगी."

90 के दौर में सेट फ़िल्म 'मनिहार' की कहानी है एक ऐसे शख़्स की है जो गांव-गांव जाकर औरतों को चूड़ियां, बिंदी, सिंदूर और श्रृंगार की अन्य सामाग्रियां बेचता है, मगर अपने जीवन में संघर्ष कर रहे इस मनिहार (बदरुल इस्लाम) की ज़िंदगी उस वक्त करवट लेने लगती है जब उनकी आंखों की रौशनी धीरे-धीरे जानी लगती है और फिर वो रतौंधी का शिकार हो जाता है.

श्रृंगार का सामान बेचनेवाले शख़्स की भूमिका को बदरुल इस्लाम निभाने‌ जा रहे हैं. पोस्टर लॉन्च के मौके पर मौजूद बदरुल इस्लाम ने कहा कि इस फ़िल्म में मनिहार का किरदार निभाना उनके लिए बेहद अनूठा अनुभव साबित हो रहा है. उन्होंने कहा, "मैं उत्तर प्रदेश के बिजनौर के एक ऐसे कस्बे से आता हूं जहां मनिहारों का एक मोहल्ला है और वहां मेरे कई दोस्त रहते हैं. मैं ख़ुद अपने मनिहार दोस्तों के साथ महिलाओं के श्रृंगार से जुड़ी चीज़ें बेचने के लिए गांव-गांव जाया करता था. मेरा वो निजी अनुभव इस फ़िल्म में मनिहार का किरदार निभाने में मेरे बहुत काम आ रहा है. मुझे पूरा यकीन है फ़िल्म देखनेवाले दर्शकों के ज़हन में यह फ़िल्म एक अनूठी छाप छोड़ने में कामयाब होगी."

एक उम्दा अभिनेत्री के तौर पर जाने-जानेवाली रौशनी रस्तोगी ने पोस्टर लॉन्च के मौके पर कहा, "फ़िल्म ऑफ़र होने से पहले मुझे  मनिहार क्या होता, वह क्या करता है, इसके बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं था और ऐसे में क़दम‌-क़दम पर मुझे फ़िल्म के निर्देशक संजीव कुमार राजपूत का मार्गदर्शन मिल रहा है और ऐसे में मुझे यकीन है मैं अपने किरदार को बढ़िया ढंग से निभा पाऊंगी."

फ़िल्म के पोस्टर लॉन्च के‌ मौके पर बदरुल इस्लाम, रौशनी रस्तोगी के अलावा पंकज बेरी, कृष्णा भट्ट, सन्नी ठाकुर, रमेश गोयल जैसे कलाकारों के अलावा फ़िल्म के संपादक‌ भौतिक नंदा, कास्टिंग डायरेक्टर समीर चाहर, फ़िल्म के वितरक दिनेश जी आदि ने भी अपनी विशेष मौजूदगी दर्ज कराई. फ़िल्म में इरफ़ान कुरैशी कुश्ती रैफ़री रामपाल की‌ भूमिका में नज़र आएंगे. उल्लेखनीय है कि फ़िल्म 'मनिहार को उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के विभिन्न लोकेशन्स पर फ़िल्माया जाएगा.

Rakesh Dave

Latest Stories