Advertisment

फिल्म ‘धोखा-राउंड डी कॉर्नर’के नए पोस्टर किए गए जारी!

author-image
By Asna Zaidi
New Update
फिल्म ‘धोखा-राउंड डी कॉर्नर’के नए पोस्टर किए गए जारी!

बॉलीवुड एक्टर आर माधवन बीते दिनों रिलीज हुई अपनी फिल्म 'रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट' को लेकर काफी चर्चा में हैं. अब आर माधवन जल्द ही नई फिल्म 'धोखा राउंड डी कॉर्नर' में नजर आएंगे। इस फिल्म में माधवन के अलावा अपारशक्ति खुराना, दर्शन कुमार और खुशाली कुमार जैसे दमदार कलाकार नजर आने वाले हैं. अब हाल ही में इस फिल्म के नए पोस्टर रिलीज किए गए हैं.

Advertisment

https://www.instagram.com/p/ChTt7zKPa3H/?utm_source=ig_web_copy_link

फिल्म 'धोका-राउंड डी कॉर्नर' के चार पोस्टर टी-सीरीज द्वारा शेयर किए गए है. पहले पोस्टर में आर माधवन का लुक शेयर किया गया है और दूसरे पोस्टर में खुशाली कुमार का लुक देखने को मिला है. वहीं तीसरे पोस्टर में अपारशक्ति खुराना का लुक और चौथे पोस्टर में दर्शन कुमार का लुक नजर आ रहा है. इन चारों पोस्टर के कैप्शन में एक कॉमन लाइन है कि "आखिर क्या सच क्या झूठ? यहां हर मोड़ पर धोखा है".  

https://www.instagram.com/p/ChT8UkEpsw1/?utm_source=ig_web_copy_linkhttps://www.instagram.com/p/ChUFFwxMOtG/?utm_source=ig_web_copy_linkhttps://www.instagram.com/p/ChUSz_uvh5W/?utm_source=ig_web_copy_link

आपको बता दें कि फिल्म 'धोखा-राउंड डी कॉर्नर' एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जो 23 सितंबर 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

Advertisment
Latest Stories