Adipurush Action Trailer: प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) की रिलीज का इंतजार फैंस पिछले काफी समय से कर रहे हैं. वहीं प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का ट्रेलर (Adipurush Trailer) लॉन्च इवेंट तिरुपति में आयोजित किया गया. फिल्म के डायरेक्टर से लेकर प्रोड्यूसर और स्टार कास्ट सभी ग्रैंड अंदाज में ट्रेलर देखने तिरुपति (Tirupati) पहुंचे थे. लेकिन क्या आप इस बात को जानते हैं कि तिरुपति में इस भव्य ट्रेलर को लॉन्च करने में कितना खर्च आया हैं.
तिरुपति में भव्य ट्रेलर को लॉन्च करने में लगा भारी खर्च
आपको बता दें कि प्रभास और कृति सेनन की फिल्म 'आदिपुरुष' का एक्शन ट्रेलर को बड़े पैमाने पर कार्यक्रम को तिरुपति ( Sri Venkateswara University Stadium in Tirupati) में आयोजित किया गया था. इस दौरान पूरी टीम मौजूद थी और प्रभास के प्रशंसक बड़ी संख्या में आए थे. एक रिपोर्ट बताती है कि आयोजन में इस्तेमाल किए गए पटाखों पर करीब 50 लाख रुपये खर्च किए गए. तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय स्टेडियम में भव्य लॉन्च के लिए लगभग 2.5 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. वहीं एक्शन ट्रेलर लॉन्च के मौके पर प्रभास सफेद रंग के कपड़े पहने नजर आए और उन्हें मंदिर की ओर से लाल रंग की शॉल दी गई. इस दौरान प्रभास ने (Prabhas Marriage) खुलासा किया है कि वह जब भी शादी करेंगे, वह तिरुपति मंदिर में होगी.
कृति सेनन ने प्रभास को लेकर कही ये बात
वहीं एक्शन ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कृति ने प्रभास के बारे में इस मिथक को खारिज किया. कि वह बिल्कुल शांत रहने वाले इंसान हैं. कृति ने कहा कि "मुझे बताया गया कि प्रभास बहुत ज्यादा बात नहीं करते हैं. लेकिन यह बिल्कुल भी सच नहीं है. वह बहुत बात करते हैं और वह वास्तव में एक प्यारे हैं, वह एक स्वीटहार्ट हैं, वह ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत जोशीले, बहुत प्यारे, बहुत मेहनती और खाने के बड़े शौकीन. लेकिन मुझे हमेशा लगा उनकी आंखों में जो शांति है ना. एक शांति, एक पवित्रता जो है. मैं किसी और को राघव की भूमिका निभाने की कल्पना नहीं कर सकती थी".
इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म आदिपुरुष
फिल्म 'आदिपुरुष' का निर्देशन ओम राउत ने किया है. यह महाकाव्य रामायण पर आधारित एक पौराणिक नाटक है. प्रभास ने भगवान श्री राम का किरदार निभाया है. कृति सनोन ने जानकी की, सनी सिंह ने लक्ष्मण की, सैफ अली खान ने रावण की और देवदत्त नाग ने हनुमान की भूमिका निभाई है. यह फिल्म 16 जून 2023 को पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.