Advertisment

Teaser : प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'साहो' का फर्स्ट सॉन्ग ‘साइको सैंया’, रिलीज हुआ टीज़र

author-image
By Sangya Singh
New Update
Teaser : प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'साहो' का फर्स्ट सॉन्ग ‘साइको सैंया’, रिलीज हुआ टीज़र

बाहुबली 2 के बाद एक बार फिर प्रभास बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पहली बार श्रद्धा कपूर के साथ काम कर रहे प्रभास की मचअवेटेड फिल्म 'साहो' का पहला गाना 'साइको सैंया' का टीजर रिलीज हो गया है। गाने में दोनों सितारों की कैमिस्ट्री शानदार दिख रही है।

Advertisment

बता दें कि फिल्म का साइको सैंया एक पेपी सॉन्ग है। इसे सुजीत ने लिखा है। राजू सुन्दरम ने कोरियॉग्रफ किया है। गाने के टीजर में प्रभास और श्रद्धा काफी ख़ूबसूरत नजर आ रहे हैं और दोनों ने दमदार डांस किया है। गाने का टीजर अलग अलग भाषाओं में रिलीज किया गया है जिसमें हिंदी और तेलुगू भी शामिल हैं। गाने में श्रद्धा कपूर के डांसिंग मूव्स देखने लायक हैं। इससे पहले श्रद्धा ABCD 2 में अपनी डांसिंग स्किल दिखा चुकी हैं।

बता दें कि साइको सैयां गाने को 8 जुलाई के दिन रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म सिनेमाघरों में 15 अगस्त के दिन रिलीज होगी। बाहुबली 2 के बाद प्रभास की रिलीज होने वाली ये पहली फिल्म है। साहो को सुजीत ने डायरेक्ट किया है। साहो में प्रभास ही नहीं श्रद्धा कपूर भी एक्शन करते हुए दिखेंगी। साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा मंदिरा बेदी, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे भी अहम रोल में दिखेंगे।

Advertisment
Latest Stories