प्रभास की फिल्म सालार एक हफ्ते में 500 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

प्रभास की फिल्म सालार एक हफ्ते में 500 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
New Update

Salaar Part 1 Ceasefire worldwide box office collection day 8: प्रभास (Prabhas) स्टारर फिल्म 'सालार पार्ट-1 सीजफायर' (Salaar Part 1 Ceasefire) इस वक्त फैंस की पहली पसंद बनी हुई है. प्रभास की ये फिल्म देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मशहूर हो रही है.अब इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Salaar Worldwide Box Office Collection) का लेटेस्ट सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक प्रभास की 'सालार' 500 करोड़ रुपये क्लब में शामिल हो गई है.

सालार ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

आपको बता दें कि ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए शेयर किया कि  सालार वर्ल्ड वाइड लेवल पर ₹550 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई हैं. उन्होंने ट्विटर पर ट्विट करते हुए कहा कि "सलार डब्ल्यूडब्ल्यू (वर्ल्डवाइड) बॉक्स ऑफिस...प्रभास''; सालार: भाग 1- युद्धविराम पार ₹550 करोड़ का सकल आंकड़ा. पहला दिन - ₹176.52 करोड़, दिन 2 - ₹101.39 करोड़, तीसरा दिन - ₹95.24 करोड़, दिन 4 - ₹76.91 करोड़, दिन 5 - ₹40.17 करोड़, दिन 6 - ₹31.62 करोड़, दिन 7 - ₹20.78 करोड़, दिन 8 - ₹14.21 करोड़. कुल - ₹556.84 करोड़". 

दो दोस्तों की कहानी है सालार 

आपको बता दें कि प्रभास की 'सलार' का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है, जो 'केजीएफ चैप्टर 1' और 'केजीएफ चैप्टर 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के लिए मशहूर हैं. फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी और टीनू आनंद जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई है. फिल्म की कहानी दो दोस्तों वेधा और वर्धा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बाद में दुश्मन बन जाते हैं.

#Worldwide Box Office Collection Salaar #Salaar Box Office Collection #Salaar Part 1 Ceasefire
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe