Adipurush प्री रिलीज मेगा इवेंट से पहले Prabhas ने की Tirupati Balaji मंदिर में पूजा

| 06-06-2023 10:17 AM 39
Prabhas Visits Tirupati Balaji Temple Prabhas worships at Tirupati Balaji temple before Adipurush pre release mega event
Prabhas Visits Tirupati Balaji Temple 

Prabhas Visits Tirupati Balaji Temple: सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) का इन दिनों साउथ (South) से लेकर बॉलीवुड (Bollywood) तक डंका बज रहा है. प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) जल्द ही रिलीज होने वाली है. वहीं ओम राउत (Om Raut) द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म आदिपुरुष भव्य रिलीज के लिए तैयार है. इस बीच उन्होंने तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर जाकर फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत कर दी है. बता दें प्रभास की अपकमिंग मैग्नम ओपस आदिपुरुष का प्री-रिलीज इवेंट (Prabhas In Tirupati For Adipurush Event) मंगलवार शाम को तिरुपति में होगा. भव्य आयोजन से पहले, प्रभास ने मंगलवार तड़के भगवान बालाजी का आशीर्वाद मांगा. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. 

प्रभास ने की तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा (Prabhas Visits Tirupati Balaji Temple)

आपको बता दें कि पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास जो ओम राउत द्वारा निर्देशित अपनी आगामी फिल्म 'आदिपुरुष" के साथ दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार हैं. वहीं प्रभास ने मंगलवार सुबह तड़के तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा की. इस दौरान उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. वहीं ट्विटर पर शेयर की गई कई तस्वीरों में प्रभास अपनी टीम के साथ कैमरे के लिए पोज देते नजर आए. उनके पास कई पुलिस अधिकारी भी खड़े थे. वहीं मंदिर में दर्शन करते हुए  प्रभास ने सफेद कुर्ता और धोती और गले में लाल रंग की शॉल डाली हुई थी. 

आज होगा आदिपुरुष का एक्शन ट्रेलर रिलीज

आपको बता दें कि बाहुबली स्टार तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी स्टेडियम में फिल्म के दूसरे ट्रेलर रिलीज इवेंट में हिस्सा लेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो आज शाम 5 बजे ग्रैंड इवेंट में आदिपुरुष का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. वहीं ओम राउत द्वारा निर्देशित, आदिपुरुष महाकाव्य, रामायण का आधुनिक रूपांतर है. फिल्म में प्रभास राघव के रूप में हैं जबकि कृति सनोन जानकी की भूमिका में हैं. यह 16 जून को रिलीज के लिए तैयार है. 

 

आदिपुरुष में ओम ने पहली बार प्रभास के साथ हाथ मिलाया है. उन्होंने कहा था कि भारतीय महाकाव्य रामायण के इस बड़े बजट के रूपांतरण में प्रभास के अलावा कोई भी भूमिका नहीं निभा सकता है. वहीं फिल्म आदिपुरुष में सनी सिंह, देवदत्त नागे और सैफ अली खान भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म के अब तक दो गाने 'जय श्री राम' और 'राम सिया राम' रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें फैंस ने खूब सराहा. रिलीज से पहले ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में इसका प्रीमियर होगा.