Adipurush Release Date: Prabhash स्टारर फिल्म 'Adipurush' अब इस दिन होगी रिलीज

| 07-11-2022 10:16 AM 6
Prabhas film Adipurush
Source : mayapuri Prabhas film Adipurush 

Adipurush Release Date: प्रभास (Prabhash) की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब इस फिल की रिलीज डेट को लेकर एक जानकारी सामने आई है. जिसमें कहा जा रहा है कि फिल्म की रिलीज छह महीने के लिए टाल दी गई है. डायरेक्टर ओम राउत ने एक बयान जारी कर सोशल मीडिया पर जानकारी को शेयर किया है. आपको बता दें कि पहले यह फिल्म जनवरी में रिलीज होनी थी. हालांकि, आधिकारिक बयान के मुताबिक, फिल्म अब 16 जून, 2023 को सिनेमाघरों (Prabhash Movie Adipurush Release) में दस्तक देगी.


आदिपुरुष के निर्माताओं द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, "आदिपुरुष सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि भगवान श्री राम के प्रति हमारी भक्ति और हमारे गौरवशाली इतिहास और संस्कृति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है. दर्शकों को एक अद्भुत अनुभव देने के लिए, आदिपुरुष के निर्माण में शामिल लोगों को थोड़ा और समय देने की जरूरत है. आदिपुरुष अब 16 जून, 2023 को रिलीज होगी. हम एक ऐसी फिल्म बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिस पर पूरे भारत को गर्व होगा. आपका सहयोग, प्यार और आशीर्वाद हमेशा बना रहे हमें इस रामराज में प्रेरित किया और आगे भी करते रहेंगे".

'तानाजी' जैसी दमदार फिल्म का निर्देशन करने वाले ओम राउत की अगली फिल्म 'आदिपुरुष' रामायण पर आधारित बताई जा रही है, जिससे लोगों में खास उत्साह पैदा हो गया था. इसके साथ ही फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन जैसे कलाकारों को जोड़ा गया था. वहीं जब फिल्म का टीजर रिलीज हुआ तो दर्शकों का रिएक्शन मेकर्स की उम्मीद के उल्टा था क्योंकि मेकर्स को  फिल्म 'आदिपुरुष' का ट्रेलर पंसद नहीं आया.