/mayapuri/media/post_banners/ba786abba50d31a96da2667255efb2e7c4f36174a2bd831d98ab0de06358133c.jpg)
फिल्म कलंक के बाद वरुण धवन जल्द डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर में नजर आने वाले है. जिसे एबीसीडी की ही फ्रेंचाइजी है जिसे रेमो डीसूजा डायरेक्ट कर रहे है. अब जब डांस की फिल्म हो तो प्रभुदेवा ज़िक्र कैसे न हो. उनसे जुड़ी हाल ही में एक खबर सामने आ रही है की फिल्म स्ट्रीट डांसर में 25 साल पहले 1994 में आई प्रभुदेवा की तमिल फिल्म 'काधलान' का गाना 'मुक्काला मुकाबला' का रीक्रिएशन किया जा रहा है।
/mayapuri/media/post_attachments/d5cac424a196355a12e4a9daf5e96ccee9bb4448b171d714da80b07cbb183411.jpg)
जी हाँ रेमो डिसूजा अपनी अगली फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में इस गाने को रीक्रियेट कर रहे हैं। आपको बता दें की इस गाने की शूटिंग हाल में फिल्म के दुबई शेड्यूल में की गई है। गाने में प्रभुदेवा एक बार फिर अपने कठिन डांस मूव्स दिखाते नजर आएंगे। उनके साथ फिल्म में धवन और श्रद्धा कपूर भी दिखाई देंगे जो उनके साथ कदम से कदम मिलते नजर आयेंगे। आपको बता दें की फिल्म स्ट्रीट डांसर 8 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म में श्रद्धा और वरुण के साथ नोरा फतेही भी नजर आएँगी
/mayapuri/media/post_attachments/3c46a9652b16e8a84bf59b446b21de9b7ea3024790cde79c397024b11b0e481d.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)