/mayapuri/media/post_banners/1612c51bc0a2d40047bb9255c49e9cec5445c7697e1119608ad804a796381c48.jpg)
वर्किंग वुमन हों या फिर कॉलेज जाने वाली लड़कियां सभी कंफर्ट के साथ ही फैशनेबल दिखना पसंद करती हैं। इस मौसम क्या ट्रेंड में रहेगा और कैसे आप सिंपल के साथ ग्लैमरस नजर आएं हम आपको बताएंगे। फंकी टॉप्स के साथ स्ट्रेट पैंट या फिर स्लिट कट डेनिम पैंट के साथ कॉटन शर्ट आपके कंफर्ट स्टाइल को और भी कूल बना देगा। हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं प्राची देसाई के कुछ ऐसे लुक्स जिन्हें आप चाहे तो कॉपी कर लें या फिर खुद के स्टाइल के साथ कैरी करें।
लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो चुकीं प्राची देसाई अपने लुक की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं। प्राची देसाई एक ऐसी ऐक्ट्रेस हैं जिनका ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल बेहद सिंपल दिखने वाला और कम्फर्टेबल होता है।
प्राची देसाई जिस तरह से भी खुद तैयार करती हैं, वो सभी को बेहद पसंद आता है। प्राची का ड्रेसिंग स्टाइल बेहद एफर्टलेस होता है। वो अपने लुक को बहुत कैजुअल रखती हैं।
12 साल पहले 'कसम से' टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत करने वाली प्राची बड़े पर्दे पर आखिरी बार फिल्म 'रॉक ऑन 2' में नजर आई थीं। इसके अलावा प्राची, इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘अजहर’ में नजर आ चुकी हैं।
प्राची के इस में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। फोटो में प्राची ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी है। प्राची ने अपनी हैयर कटिंग करवाई है जिससे वह और भी ज्यादा खूबसूरत दिख रही हैं।
ये ऑफ शोल्डर ब्लू ड्रेस प्राची ने खुद डिजाइन की है। डार्क ब्लू कलर की ये ड्रेस किसी भी लड़की के ऊपर बेहद शूबसूरत लगेगी। इस ड्रेस को किसी पार्टी या फंक्शन के लिए पहना जा सकता है।
इस लाइट ग्रीन कलर के स्ट्रेट कुर्ते में प्राची बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस कुर्ते के साथ प्राची ने प्लाज़ो सलवार पहनी हुई है, साथ ही गोल्डन बॉर्डर वाला नेट का दुपट्टा कैरी किया है। इस एथनिक आउटफिट को किसी भी फेस्टिवल के मौके पर पहना जा सकता है।
प्राची को असली पहचान टीवी शो 'कसम से' ही मिली थी। फिल्म 'रॉक ऑन' से उन्होंने बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था जिसके बाद वह 'लाइफ पार्टनर' और 'वंस अपॉन आ टाइम इन मुंबई' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
अगर आप फ्रेंड्स के साथ हैंगआउॅट करने की सोच रहे हैं या फिर वीकेंड से पहले ऑफिस में फ्रेश दिखना चाहती हैं। तो प्राची का ये लुक आपको किसी भी इवेंट की जान बना देगा। इस वनपीस ड्रेस में आप जितनी कूल लगेंगी उतनी ही खूबसूरत भी नजर आएंगी।
अगर आप कहीं ट्रैवेल के लिए जा रही हैं तो आप भी प्राची की इस फंकी डेनिम जींस और हाई नेक वाले फुल स्लीव्स टॉप जैसा ही आउटफिट कैरी कर सकती हैं। जो आपके लिए बेहद कम्फर्टेबल होगा।
प्राची का ये फॉर्मल कोट पैंट बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक दे रहा है। इस सूट को आप फॉर्मल और कैजुअल दोनों तरह से कैरी कर सकते हैं।