Advertisment

Pradeep Sarkar Dies: परिणीता डायरेक्टर Pradeep Sarkar का इस वजह से हुआ निधन

Pradeep Sarkar
New Update

Pradeep Sarkar Death: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar)  का 67 साल की उम्र में निधन हो गया. निर्देशक हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने शुक्रवार सुबह ट्विटर पर इस खबर को शेयर किया. उन्होंने लिखा, "प्रदीप सरकार, दादा, आपकी आत्मा को शांति मिले". बता दें प्रदीप सरकार काफी समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे. हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती (Pradeep Sarkar dies at 67) कराया गया था. लेकिन, इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. उनके निधन से पूरे बॉलीवुड में हड़कंप मच गया है. वहीं उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार मुंबई में उनके आवास पर किया जाएगा.

प्रदीप सरकार ने कई हिट फिल्मों का किया निर्देशन 

 

फिल्मों के साथ-साथ प्रदीप सरकार ने कई म्यूजिक वीडियो भी डायरेक्ट किए हैं. उन्होंने साल 2005 में फिल्म 'परिणीता' (Parineeta)से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. प्रदीप सरकार ने कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया है. उनकी प्रसिद्ध फिल्मों में 'परिणीता', 'लगा चुनरी में दाग', 'हेलीकॉप्टर इला' हैं. रानी मुखर्जी की 'मर्दानी' का निर्देशन भी प्रदीप सरकार ने किया था. डायरेक्टर प्रदीप सरकार के निधन से बॉलीवुड सेलेब्रिटीज शोक में हैं.

ओटीटी में भी काम कर चुके हैं प्रदीप कुमार

प्रदीप सरकार ने ओटीटी के काम में योगदान दिया ।उन्होंने कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला (2019) (Coldd Lassi Aur Chicken Masala), अरेंज्ड मैरिज एंड फॉरबिडन लव (2020) (Arranged Marriage and Forbidden Love) और दुरंगा (2022) (Duranga) जैसी कई वेब सीरीज का भी निर्देशन किया.

#Pradeep Sarkar #Coldd Lassi aur Chicken Masala #Helicopter Eela #mardaani #pradeep sarkar Death #pradeep sarkar Movies #pradeep sarkar Health Update #pradeep sarkar Death Direction #pradeep sarkar Death Reason #pradeep sarkar show #pradeep sarkar web series #pradeep sarkar nit rourkela #pradeep sarkar upcoming movies #pradeep sarkar mla #pradeep sarkar anthropology #Pradeep Sarkar dies #Pradeep Sarkar dead #Pradeep Sarkar passes away #Pradeep Sarkar films #Laaga Chunari Mein Daag #Lafangey Parindey
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe