Advertisment

फिल्ममेकर प्रकाश झा ने बॉलीवुड में अपनी पहचान को लेकर कहीं यह बात

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
फिल्ममेकर प्रकाश झा ने बॉलीवुड में अपनी पहचान को लेकर कहीं यह बात

बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर प्रकाश झा ने कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया है। प्रकाश झा  को अक्सर

‘‘

गंगाजल

’’, ‘‘

अपहरण

’’, ‘‘

राजनीति

’’

जैसी सामाजिक-राजनीतिक फिल्मों के निर्माण के लिए जाना जाता है। फिल्मों का निर्देशन ही नहीं बल्की प्रकाश झा फिल्म

‘‘

जय गंगाजल

’’

में पुलिसकर्मी की भूमिका निभा चुके है। लेकिन प्रकाश झा का कहना है कि पेशेवर तौर पर उनकी पहचान अभिनेता के तौर पर नहीं है।

publive-image

दरअसल , प्रकाश झा ने कहा की

‘‘

मैं पेशेवर तौर पर एक अभिनेता नहीं हूं लेकिन कुछ लोग है जो मेरे बारे में सोचते हैं और मुझे किरदार निभाने का प्रस्ताव देते हैं। मैं इसे अभिव्यक्ति के एक नए रूप के तौर पर देख रहा हूं

,

जिसे मैं अपने जीवन में लाना पसंद करूंगा। मैं वास्तव में ऐसे किरदार निभाना चाहता हूं

,

जिसमें मुझे आनंद आए। यही एक कसौटी है।

’’

publive-image

उन्होंने बताया की मैं इस बात से खुश हैं कि यूट्यूब पर हाल ही में रिलीज हुई मुदस्सिर मशालकर द्वारा निर्देशित लघु फिल्म में उनके अभिनय को सराहा गया। इसके लिए झा ने न्यू जर्सी इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के पहले संस्करण की लघु फिल्म श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी जीता है।

Advertisment
Latest Stories