Advertisment

एम मुथैया लिखित और निर्देशित फिल्म ‘‘विरूमन’’ में प्रकाश राज और कार्थी नजर आएंगे

author-image
By Mayapuri
एम मुथैया लिखित और निर्देशित फिल्म ‘‘विरूमन’’ में प्रकाश राज और कार्थी नजर आएंगे
New Update

दक्षिण के स्टार अभिनेता प्रकाश राज और कार्थी के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है कि अब प्राइम वीडियो ने लोकप्रिय फिल्म ‘‘विरुमन’’ का 11 सितंबर को एक्सक्लूसिव प्रीमियर स्ट्रीम करने का ऐलान किया है. भारत सहित 240 देशों व क्षेत्रों में मौजूद प्राइम मेंबर इस फिल्म को अमेजाॅन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. एम मुथैया द्वारा निर्देशित और लिखित इस एक्शन- थ्रिलर में प्रकाश राज और कार्थी के अलावा अदिति शंकर, सूरी और राज किरण भी केंद्रीय भूमिकाओं में हैं.

 डिजिटल प्रीमियर पर प्रकाश राज ने कहा है - ‘‘ फिल्म ‘वीरूमन’ में मुनियांडी का किरदार निभाना यकीनन दिलचस्प रहा,क्योंकि एक व्यक्ति व पिता के तौर पर निजी जीवन में मुझसे बिल्कुल अलग और विपरीत है. यह एक अनजाना क्षेत्र था और मुझे खुशी है कि इसमें मैंने कार्थी और अदिति जैसे प्रतिभाशाली और इतने मेहनती कलाकारों के साथ कदम रखा. मैं उम्मीद करता हूँ कि विश्वव्यापी प्रीमियर के माध्यम से इस फिल्म को देख कर दर्शकों का समय बेहतरीन गुजरेगा.“

जबकि कार्थी ने कहा - ‘‘फिल्म ‘विरुमन’ एक ऐसा अनोखा अनुभव रहा,जो लंबे समय तक मेरे दिल में ताजा रहेगा. हकीकत में प्रकाश सर और मेरे बीच बहुत ही खुशमिजाज और खुशनुमा तालमेल होने के बावजूद हमारा ऑन-स्क्रीन पिता-पुत्र वाला किरदार बिल्कुल अलग है. यही वजह है कि इस फिल्म का मेरा अनुभव बड़ा अंतर्विरोधी रहा. हम प्रतिद्वंद्वी हैं! यह फिल्म दर्शकों को हम दोनों के बीच पहले कभी न देखी गई केमिस्ट्री की झलक दिखाएगी. हम पर नजर रखें, क्योंकि विरुमन के विश्व भर के डिजिटल प्रीमियर के जरिए हम आपको मनोरंजन के रोलर कोस्टर राइड पर ले जाने वाले हैं.”

जबकि फिल्म की मुख्य अदाकारा अदिति शंकर ने कहा - ‘‘प्रकाश राज सर और कार्थी देश के दो बेहतरीन अभिनेता है. हर कलाकार इनके साथ अभिनय करना चाहता है. ऐसे में जब मेरे करियर की शुरूआत ही इन दोनों कलाकारांे के साथ वाली फिल्म ‘विरूमन’ के साथ हुई हो तो इससे बेहतरीन मेरे कैरियर की कोई दूसरी शुरूआत हो ही नहीं सकतीं.  इसके अलावा एम मुथैया सर के मार्गदर्शन में, इतने सम्मानित कलाकारों की सरपरस्ती में, इतनी खूबसूरत पटकथा पर काम करने का सम्मान मिलने से हर दिन कुछ न कुछ सीखने का अवसर बन गया. इतने बड़े मौके के साथ न्याय करने के मामले में मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. मैं उत्साहित और आशान्वित हूं कि हमारी फिल्म का प्राइम वीडियो पर दुनिया भर में होने वाला प्रीमियर अब हमारी पूरी मेहनत को हर जगह मौजूद दर्शकों तक सर्वश्रेष्ठ तरीके से पहुंचाएगा.‘‘

मदुरै में आधारित यह फिल्म ‘विरूमन’ की कहानी गांव के युवक विरुमन की  है,जो उस वक्त अपना घर छोड़ देता है,जब उसे पता चलता है कि उसके पिता मुनियांडी ही उसकी मां की आत्महत्या के कारण हैं. एक निडर और नेकदिल व्यक्ति विरुमन अपने मगरूर पिता को उनके पापों की कीमत चुकाने और अपने भाइयों को उनके चंगुल से छुड़ाने के लिए लड़ता है. अगस्त माह की शुरूआत में जब यह फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी, तब भी दर्शकों ने इस फिल्म को काफी सराहा था.

#Prakash Raj #Viruman
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe