Advertisment

मुजफ्फरनगर में महिला शिक्षक ने साथियों से बच्चे को थप्पड़ लगवाने पर Prakash Raj और Swara Bhasker ने की आलोचना

author-image
By Asna Zaidi
New Update
मुजफ्फरनगर में महिला शिक्षक ने साथियों से बच्चे को थप्पड़ लगवाने पर Prakash Raj और Swara Bhasker ने की आलोचना

Muzaffarnagar School News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को एक अमानवीय घटना सामने आई है. यहां एक स्कूल की महिला टीचर ने टेबल याद न करने पर बच्चे को अपने सहपाठियों से थप्पड़ मरवाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  यही नहीं हर कोई महिला टीचर की आलोचना कर रहा हैं. इस बीच अब, बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, रेणुका शहाणे और प्रकाश राज सहित अन्य लोगों ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है.

स्वरा भास्कर ने ट्वीट करके जाहिर की प्रतिक्रिया

आपको बता दें कि महिला टीचर द्वारा किए गए अमानवीय व्यवहार पर स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "प्रिय 'आश्चर्यचकित' साथी हिंदू,यदि आपने बीजेपी को वोट दिया है, रैंक कट्टरता और नफरत के सामने 'उद्देश्यपूर्ण' या 'तटस्थ' होने की कोशिश की है, 'दोनों पक्षों' को देखने का दावा किया है, पिछले दशक में जो कुछ भी हुआ है उसके सामने चुप रहे.. फिर अपना झटका लें और इसे पीछे की ओर किसी जगह पर भर दें. आज आपको पुण्य संकेत नहीं मिलेगा#ArrestTriptaTyagi"

रेणुका शहाणे ने की महिला टीचर की गिरफ्तारी की मांग

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के इस मामले पर रेणुका शहाणे ने ट्वीट करते हुए  लिखा, "उस नीच शिक्षक को सलाखों के पीछे होना चाहिए! इसके बजाय, उसे राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिल सकता है! काफ्केस्क!! रोओ, मेरे प्यारे देश".

प्रकाश राज ने महिला टीचर को लेकर कही ये बात

प्रकाश राज ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा, "हम मानवता के सबसे अंधेरे पक्ष में प्रवेश कर रहे हैं.. क्या आप चिंतित नहीं हैं #justasking".

https://twitter.com/PoonamJoshi_/status/1695128859878760509

Advertisment
Latest Stories