New Update
/mayapuri/media/post_banners/4ed7b3711aebfa2a49662768f8aea173b2f88e7d108dee753c96ef1b38b8f953.jpg)
राजनीति में आने की औपचारिक घोषणा करते हुए अभिनेता प्रकाश राज ने मंगलवार को कहा कि वह 2019 का लोकसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता प्रकाश राज ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
प्रकाश राज ने ट्वीट किया, सभी को नए साल की मुबारकबाद। नई शुरुआत और जिम्मेदारियां। आपके समर्थन से मैं आगामी लोकसभा चुनावनिर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ूंगा। उन्होंने लिखा, संसदीय क्षेत्र के संबंध में जानकारी जल्दी ही। संसद में अबकी बाक जनता की सरकार।
बता दें, कि अभिनेता केंद्र की मौजूदा बीजेपी-नीत सरकार की मुखर आलोचना करते रहे हैं। पत्रकार दौरी लंकेश की हत्या के मामले में न्याय की मांग करने वालों में प्रकाश राज भी शामिल थे।
Latest Stories