Advertisment

प्रणति राय प्रकाश ने अपने आने वाले संगीत वीडियो के कुछ मजेदार बीटीएस वीडियो को हमसे किया शेयर।

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
प्रणति राय प्रकाश ने अपने आने वाले संगीत वीडियो के कुछ मजेदार बीटीएस वीडियो को हमसे किया शेयर।

लव आज कल फेम प्रणति राय प्रकाश जल्द ही पंजाबी म्यूजिक वीडियो 'तेनु गबरू पासंद करदा' में नजर आने वाली हैं,  जिसमे वह टिक टॉक से फेमस हुए एक्टर भाविन भानुशाली के साथ नज़र आने वाली हैं। संगीत वीडियो अमरप्रीत छाबड़ा द्वारा निर्देशित है। गाने को कमाल खान द्वारा गाया गया है और सागा संगीत ने इसका निर्माण किया है।  शूट खत्म हो चुका है और अभिनेत्री ने कुछ हॉट और सेक्सी डांस मूव्स करती नजर आएंगी।

प्रणति राय प्रकाश ने अपने आने वाले संगीत वीडियो के कुछ मजेदार बीटीएस वीडियो को हमसे किया शेयर।

प्रणति ने कुछ मजेदार BTS वीडियो शेयर किए है , जहां प्रणति और भाविन अपने सीन का अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं, और इसका अधिकांश भाग सेट का ही है।

View this post on Instagram

Something coming up soon! Gabru: @bhavin_333

A post shared by Pranati 🎭🌈☀️ (@pranati_rai_prakash) on

 प्रणति राय प्रकाश को लास्ट बार लीड के रूप में वेब सीरीज़ 'मनफोडगंज की बिन्नी' में देखा गया था और जल्द ही वे नई परियोजनाओं के साथ नज़र आएँगी ।

Advertisment
Latest Stories