New Update
/mayapuri/media/post_banners/9570d096f4a9ce04f961da29109d84b032ee16f3fde7cef95274f46b6999b221.jpg)
फिल्मों के सर्टिफिकेशन को लेकर विवादों में रहने वाले सेंसर बोर्ड प्रमुख पहलाज निहलानी की अध्यक्ष पद छुट्टी हो गई है। जी हां पहलाज निहलानी को सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। और उनकी जगह यह कमान मशहूर लेखक-गीतकार एड गुरु प्रसून जोशी को सौंप दी गई है। इसके साथ ही विद्या बालन को सेंसर बोर्ड का सदस्य बनाया गया।
Prasoon Joshiआपको बता दें की सरकार के इस फैसले का निहलानी ने दिल खोल कर स्वागत करते हुए कहा की अब तक के अपने काम से मैं बहुत खुश हूं। मुझे कोई पछतावा नहीं है।' निहलानी ने आगे कहा अब मैं पूरी फिल्म इंडस्ट्री को शुभकामनाएं देना चाहता हूं...साथ ही उन लोगों को भी जो मेरे खिलाफ खड़े थे।'
Latest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)