/mayapuri/media/post_banners/4ae2042bad74d9825f29a9a06bda5a3aeb18e04d1a6ce29658af4a3aeca30acd.jpg)
Prateik Babbar Post: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राज बब्बर (Raj Babbar) के बेटे और एक्टर प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. प्रतीक ने 23 जनवरी 2019 को सान्या सागर से शादी की थी. इससे पहले ये दोनों एक दूसरे को कई दिनों से डेट कर रहे थे. लेकिन शादी के एक साल बाद ही उनके बीच बहस होने लगी थी. जिसके बाद लॉकडाउन के दौरान इन दोनों ने तलाक ले लिया. अब एक बार फिर ये बात सामने आई है कि प्रतीक को प्यार हो गया है. प्रतीक ने खुद अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया है.
वैलेंटाइन डे के मौके पर प्रतीक ने किया रिलेशनशिप का खुलासा
पिछले कई महीनों से ऐसी अफवाहें थीं कि प्रतीक एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) को डेट कर रहे हैं. उन्हें अक्सर साथ में देखा भी जाता था. अभी तक दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर कोई टिप्पणी नहीं की थी, लेकिन वैलेंटाइन डे के मौके पर प्रतीक ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज पोस्ट कर बताया कि वह प्रिया बनर्जी के साथ रिलेशनशिप में हैं.
एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए प्रतीक और प्रिया
वलेंटाइन डे के मौके पर प्रतीक ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें पोस्ट कीं. पहली फोटो में वह और प्रिय साथ में खड़े नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में उनके दोनों हाथों पर पीबी लिखा हुआ टैटू देखा जा सकता है. इन दोनों तस्वीरों को पोस्ट करते हुए उन्होंने दिल वाले इमोजी के साथ लिखा, “पीबी”. वहींप्रिया और प्रतीक करीब डेढ़ साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. वे पहली बार छोटे पर्दे पर एक कॉमन फ्रेंड की मदद से एक-दूसरे से मिले थे. प्रिया बनर्जी के लिए, उन्होंने संजय गुप्ता की 'जज्बा' में 'सिया' की भूमिका निभाते हुए बॉलीवुड की शुरुआत की. वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रतीक बब्बर को आखिरी बार इंडिया लॉकडाउन में देखा गया था जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में श्र्वेता प्रसाद, अहाना कुमरा और प्रकाश बेलावाड़ी भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएं थे.