Advertisment

भूतपूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने रिलीज किया विदर्भ फ़िल्म फेस्टिवल का बुकलेट       

author-image
By Mayapuri Desk
भूतपूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने रिलीज किया विदर्भ फ़िल्म फेस्टिवल का बुकलेट       
New Update

विदर्भ के इतिहास में ये पहला मौका है जहा विदर्भ के अमरावती शहर में पहली बार फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन शुरू करने की योजना तैयार की गई है ये फिल्म फेस्टिवल 2019 के जनवरी महीने में अमरावती मे आयोजित किया जाएगा और इस फ़िल्म फेस्टिवल का बुकलेट हाल ही में हिंदुस्तान की प्रथम महिला भूतपूर्व राष्ट्रपति श्रीमति प्रतिभा ताई पाटिल के शुभ हाथों से रिलीज किया गया इस शुभ अवसर पर श्री नानक भाई आहुजा, खुशी श्रॉफ (स्व. अभिनेता इंदर  कुमार की बेटी) के अलावा कई अन्य गणमान्य लोग इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे  - इस कार्यक्रम का आयोजन बॉलीवुड के मशहूर फ़िल्म फ़िल्म प्रचारक राजु कारीया और मोंटू सिंह द्वारा आयोजित किया जा रहा है राजु कारीया फ़िल्म जगत के पहले ऐसे प्रचारक है जिन्हे राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है और उनका नाम हाल ही में वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक मे भी शामिल किया गया है राजु पिछले 40 वर्षो से बॉलीवुड में कार्यरत हैं इस फिल्म फेस्टिवल में अमरावती में आयोजित होनेवाले कार्यक्रम में बॉलीवुड के लगभग 50 आर्टिस्ट के आने की संभावना है।

#bollywood news #bollywood #Bollywood updates #International Film Festival #television #Telly News #Pratibhatai Patil #Vidharbha Film Fest Booklet
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe