विदर्भ के इतिहास में ये पहला मौका है जहा विदर्भ के अमरावती शहर में पहली बार फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन शुरू करने की योजना तैयार की गई है ये फिल्म फेस्टिवल 2019 के जनवरी महीने में अमरावती मे आयोजित किया जाएगा और इस फ़िल्म फेस्टिवल का बुकलेट हाल ही में हिंदुस्तान की प्रथम महिला भूतपूर्व राष्ट्रपति श्रीमति प्रतिभा ताई पाटिल के शुभ हाथों से रिलीज किया गया इस शुभ अवसर पर श्री नानक भाई आहुजा, खुशी श्रॉफ (स्व. अभिनेता इंदर कुमार की बेटी) के अलावा कई अन्य गणमान्य लोग इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे - इस कार्यक्रम का आयोजन बॉलीवुड के मशहूर फ़िल्म फ़िल्म प्रचारक राजु कारीया और मोंटू सिंह द्वारा आयोजित किया जा रहा है राजु कारीया फ़िल्म जगत के पहले ऐसे प्रचारक है जिन्हे राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है और उनका नाम हाल ही में वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक मे भी शामिल किया गया है राजु पिछले 40 वर्षो से बॉलीवुड में कार्यरत हैं इस फिल्म फेस्टिवल में अमरावती में आयोजित होनेवाले कार्यक्रम में बॉलीवुड के लगभग 50 आर्टिस्ट के आने की संभावना है।
भूतपूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने रिलीज किया विदर्भ फ़िल्म फेस्टिवल का बुकलेट
New Update