शंकर महादेवन की आवाज़ में सुनाई देगा ‘प्रयागराज कुंभ’ का थीम सॉन्ग, प्रसून जोशी ने लिखा गीत By Sangya Singh 17 Dec 2018 | एडिट 17 Dec 2018 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर प्रयागराज में मकर संक्रांति से शुरू हो रहे कुंभ मेले के लिए पहली बार थीम सॉन्ग तैयार किया गया है, जिसको आवाज बॉलिवुड प्लेबैक सिंगर शंकर महादेवन ने दी है और गाने के बोल लिखे हैं गीतकार प्रसून जोशी ने । खबर है कि एक हफ्ते में इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग की जाएगी। शंकर महादेवन ने दी है आवाज़ बताया जा रहा है कि इसे आवाज देने के लिए कैलाश खेर और शंकर महादेवन दोनों के ही नाम पर चर्चा चल रही थी। लेकिन, आखिर में शंकर महादेवन के नाम पर मुहर लगी। गाने की धुन भी शंकर-एहसान-लॉय ने ही बनाई है। प्रसून जोशी ने कुंभ के थीम सॉन्ग को सरल शब्दों में आध्यात्मिकता के रस में डुबोया है। प्रसून जोशी ने लिखे हैं गीत के बोल थीम सॉन्ग के शुरुआती बोल हैं, 'जहां शंख प्राण तक गूंज उठे, जहां भक्ति लहर उठकर बोले, जहां पुण्य जगे गहराई से और श्रद्धा भी आंखे खोले..।' कुंभ के दौरान अमृत की अवधारणा को इन शब्दों में बयां किया गया है, 'अंजुलि में भरकर उस जल को, हम अमृत से भर जाएंगे, है धार-धार उद्धार लिए, हम पल भर में तर जाएंगे।' भव्य तरीके से होगी लॉन्चिंग थीम सॉन्ग की लॉन्चिंग भी भव्य आयोजन के साथ करने की तैयारी है। समारोह में शंकर महादेवन और उनकी टीम भी मौजूद रहेगी। अधिकारियों का कहना है कि थीम सॉन्ग के एक हिस्से को रेडियो और सोशल मीडिया पर भी प्रचार के लिए चलाया जाएगा। रिलीज के बाद नए साल से यह काम शुरू होगा। रेडियो पर टाइम स्लॉट में बजेगा रेडिया पर थीम सॉन्ग अलग-अलग टाइम स्लॉट में बजेगा। इसके लिए 'कुछ दीप लिए, कुछ प्रीत लिए, कुछ धर्म लिए, कुछ गीत लिए, हो मगन मगन, संग संग चलें, चलो कुंभ चले!' का पैरा चुना गया है। #Shankar Mahadevan #Prasoon Joshi #prayagraj #prayagraj mahakumbh 2019 #prayagraj mahakumbh theme song #theme song launch हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article