/mayapuri/media/post_banners/b86068e6c7e50555e835daf6b42c7723dc63437fc3dc8af91f20b4913038fe40.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस और ब्रिटिश मॉडल एमी जैक्सन अक्सर अपनी हॉट और सेक्सी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। फैंस को उनका बोल्ड अंदाज बेहद पसंद है। लेकिन इन दिनों एमी जैक्सन अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सुर्खियों में है। वह अपना प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एंजॉय कर रही हैं। वह आए दिन बेबी बंप के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है।
/mayapuri/media/post_attachments/505db9d28eed2e8e2a00d014713dd10b841da5763f0fc1961182559ebab4b009.jpg)
हाल ही में एक बार फिर एमी की कुछ तस्वीरें सामने आई है। दरअसल एमी बुधवार को लंदन में विक्टोरिया एंड अल्बर्ट संग्रहालय में कैश एंड रॉकेट गाला में हिस्सा लेने पहुंची थीं। इस दौरान एमी एक खूबसूरत साटन गाउन में बेहद हॉट और ग्लैमरस लुक में नजर आई साटन गाउन में उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कैमरे को काफई पोज दिए पोज दिए। उनके इस गाउन के साथ फेदर क्रीम स्लीव्स अटैच्ड थीं जिन्होंने उनके लुक को कम्पलीट किया। इस गाउन के साथ एमी ने डायमेंड ईयरिंग्स और सिल्वर क्लच कैरी किया था तस्वीरों में एमी बेहद बोल्ड और ग्लैमरस लुक में नजर आ रही है। फैंस उनके सेक्सी अंदाज को बेहद पसंद कर रहे है। वेसे तो एमी सेशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। और अपने सेक्सी और बोल्ड लुक की तस्वीरें फैंस के साथ सेयर करती रहती है। लोगों को उनकी तस्वीरें बेहद पसंद भीआती है।
/mayapuri/media/post_attachments/89486f30b2d069a2b7991dd91ce517c72b6e37501b00a4f4e52ba30b0cab89ba.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/fb36e24a528484e38a289ba17ab59ff83760276c6ab5a0b39d4c1f7b7b7e7b05.jpg)
एमी ने 1 जनवरी को बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानयियोटौ के साथ सीक्रेट सगाई कर सबको हैरान कर दिया थी और अब एमी ने एमी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी कि वह प्रेग्नेंट है। इस तस्वीर में वो मंगेतर जॉर्ज के साथ पोज दे रही हैं। तस्वीर में दोनों का चेहरा साफ दिखाई नहीं दे रहा लेकिन एमी का बेबी बंप साफ नजर आ रहा था। तस्वीर में जॉर्ज एमी के माथे पर किस करते नजर आ रहे थे।
/mayapuri/media/post_attachments/afffb009e2547188d9c76cbe9be328214f08ba34efaf60e3111b3ef398262f6e.jpg)
बता दें की दोनों लिव इन पार्टनर हैं। यह दोनों साल 2020 में डेस्टिनेशन वेडिंग करेगा। दोनों ने शादी के लिए ग्रीस को चुना है। एमी बीच साइड वेन्यू चाहती थीं। बीच के पास स्थित किसी विला में एमी और जॉर्ज क्रिश्चियन रीति से शादी करेंगे।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)