Advertisment

सेलिना जेटली बनेंगी एक बार फिर जुड़वाँ बच्चों की माँ..शेयर की बोल्ड तस्वीर

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
सेलिना जेटली बनेंगी एक बार फिर जुड़वाँ बच्चों की माँ..शेयर की बोल्ड तस्वीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस और पांच साल के दो जुड़वां बच्चों, विंस्टन और विराज की मां सेलिना जेटली एक बार फिर से जुड़वा बच्चों को जन्म देने जा रही हैं। उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें तो पहले भी आ रही थी लेकिन इस बार सेलिना ने बिकनी के साथ बेबी बंप दिखाती फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर के इन ख़बरों को सच भी साबित कर दिया हैं।

Advertisment

इस तस्वीर में सेलिना काफी सेक्सी और बोल्ड अवतार में नज़र आ रही हैं। जिसके बारे में उनका कहना है 'ये फोटो मेरे हसबैंड पीटर हाग ने ली, जब हम हाल ही में फैमिली ट्रिप पर गए थे। 'मुझे लगता है इस तरह की फोटो जरूर शेयर की जानी चाहिए। ये एक परिवार के अनुभव की तस्वीर है और मुझे बहुत खुशी है की मैं अपने दोस्तों और प्रशंसकों के साथ इसे शेयर कर रही हूं। अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना दुनिया का सबसे अच्छा काम है। मै जानती हूं कि कई लोगों को इस बात से ऐतराज होगा कि मैनें अपनी प्रेग्नेन्सी की फोटो बिकनी में क्यों पोस्ट की। प्रेग्नेन्सी के दौरान बिकनी में इस फोटो को शेयर करने का मेरा उद्देश्य सिर्फ ये है कि प्रेग्नेन्सी से जुड़ी तमाम रूढ़ीवादी सोच को तोड़ना बहुत जरूरी है, खासकर जब हम भारतीय महिलाओं की बात करते है। इसके अलावा सेलिना ने और भी कई बातें लिखी। “ सेलिना आपका मानना बिलकुल ठीक है की इस अनुभव को सबके साथ शेयर करना चाहिए और इंडिया में भी लडकियां इसे ऐसे ही शेयर करती हैं लेकिन तोड़े ज़्यादा कपड़ों के साथ क्योंकि ये बात आज़ादी की नहीं हमारी सभ्यता संस्कृति और शर्म की है जो अभी भी कुछ भारतीय लड़कियों में बाकि है। सिर्फ कपड़े उतर फेंकना आज़ादी नहीं होती बल्कि इसके मायने इससे कई ऊपर है।

Advertisment
Latest Stories