/mayapuri/media/post_banners/445da5e5ecebcc308f86930f739cac0f3af98211cb39ebc3577b48319d3669be.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सुर्खियों में है। दरअसल समीरा रेड्डी जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं। वही अपनी प्रेग्नेंसी खूब एंजॉय कर रही है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है
/mayapuri/media/post_attachments/5d6887d4db069e1ebe07c74e346c94fd943362bccd69bfe7577ff49d309dae02.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2ee564a34bd8d1641a146e3e597a18f1574e78b55f23a38b370be74ca1e21ba5.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/64186bafc8352fc600fa25377a9ef41745c6da5735af5a2aadc595737aa94435.jpg)
दरअसल बीते दिनों समीरा अपने पति अक्षय वर्दे और बेटे हंस के साथ वैकेशन मनाने गोवा गई थीं। वहीं अब उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में समीरा। बिकिनी पहने हुए बेहद बोल्ड लुक में नजर आ रही है। इस दोरान वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दिख रही हैं। तस्वीरों में समीरा बोल्ड और ग्लैमरस लुक साफ नजर आ रहा है और वह बेहद सेक्सी दाज में पोज भी दे रही है। उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/7137c8f3d23ce8f84c66b68ade99dd8b01b0495763fe02a16241d62d235e52c7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8f20b77b1fd20767b835888588e738fb92541abd6d80e2e76bdb68c5d09cf09a.jpg)
समीरा भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन वह अपने बोल्ड लुक को लेकर लाइमलाइट बने रहना बखूबी आता है। समीरा अक्सर इंस्टाग्राम पर बेबी बंप के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं। समीरा ने बिजनेस मैन अक्षय वर्धे से साल 2014 के जनवरी में शादी की थी। 2015 में उनका का एक बेटा हुआ था जिसका नाम उन्होंने हंस रखा है। अब वह अपने नए बेबी के इंतेजार में है।
/mayapuri/media/post_attachments/2193e1ce8f7ab3bdca7374a711bc3014f9d4a50c3a9c5f0dfa2cd595cd9b092f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1d5073739dc715d130145cc651071e89a1a9a8b124c7f56fabca06a23629bf7e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8f093c1df7f78eb4adc4c985b553c7116ab7ec5d1fd8c3dd293b761721a17225.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)