/mayapuri/media/post_banners/ea367aab985fb1de339756e0d61ae4c1acf81aae79e6c2314a1b2a9a56fe9e24.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सुर्खियों में है। दरअसल समीरा रेड्डी जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं। वही अपनी प्रेग्नेंसी खूब एंजॉय कर रही है। वह आए दिन अपने बेबी बंप के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/bd2afc5260264debfab5bd8119f4994bf03041ed4cd6f22c421be7e97b93eb51.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/59d648652826364931d332bc9d431bebb6d8eec2f4c7658d4303c5081f95bf79.jpg)
हाल ही में समीरा ने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड में मौजूद उनके दोस्तों को लेकर बड़ा खुलासा किया किया है। समीरा ने बताया कि लाइमलाइट से दूर होने के बाद इंडस्ट्री में मौजूद उनके दोस्तों ने उन्हें याद तक नहीं किया और ना किसी ने बात की, हर कोई बिछड़ चुका है, अब उनके आसपास कोई भी नहीं है, लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री है ही ऐसी और अब वह भी ऐसा ही मानती हैं कि उन्हें ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए। समीरा ने कहा कि उनसे किसी ने पूछा तक नहीं कि उनके साथ क्या हुआ और उन्होंने क्यों बॉलीवुड से किनारा कर लिया।
/mayapuri/media/post_attachments/b36725db515a6cf0249940bc4e2ed5f6911579b714ea8a9521dbf0e6542abb7f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/fdca24e2fcc81ad8c24845ed033c40512eb07ee32d9a17f2948f3e9db66086e1.jpg)
बता दें कि समीरा ने साल 2014 में बिजनेसमैन अक्षय वर्धे से शादी की थी और 2015 में बेटे हंस को जन्म दिया था। अब समीरा अपनी जिंदगी के खूबसूरत पलों में जी रही हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो समीरा ने फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट सलमान खान के भाई सोहेल खान नजर आए थे। इसके अलावा वह फिल्म 'दे दना दन' और 'रेस 3' में भी दिखाई दे चुकी हैं। भारतीय फिल्मों के साथ-साथ वह तमिल और तेलगु फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/4fe1c3e5864412684cf162e4d4966ed0b3618225a3e7939c26c28f83586dba92.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/155674edc9d71df6fa1a7d71e7823c720229b401bd3860cff1815d3795df4a76.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)