/mayapuri/media/post_banners/cfe22c049c52aab73124c6d0e918f63d2e0f082d61a35629fd860dfb8d60072c.png)
Hateshwari Mata Temple: बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) वैसे तो फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाती हैं. वहीं हाल ही में प्रीति जिंटा अपने परिवार संग शिमला के हाटेश्वरी माता मंदिर (Hateshwari Mata temple) में दर्शन करने गई थी. हाटेश्वरी माता मंदिर के दर्शन करते समय प्रीति जिंटा के साथ उनके पति जीन गुडइनफ और उनके दोनों बच्चे थे. वहीं प्रीति जिंटा ने हाटेश्वरी माता मंदिर दर्शन की तस्वीरें और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
हाटेश्वरी माता मंदिर के दर्शन करने पहुंचा प्रीति जिंटा
आपको बता दें कि प्रीति जिंटा ने हाल ही में शिमला के हाटेश्वरी माता मंदिर की अपनी जर्नी की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. वह पति जीन गुडएनफ, अपने बच्चों जेह और जिया और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वहां गई थीं. मंदिर जाने के लिए प्रीति ने पीले रंग का सूट पहना था और सिर गोल्डन दुपट्टे से ढक रखा था. जीन ने ब्लैक पैंट के साथ ब्लैक शर्ट पहनी थी. उन्होंने अपने दो बच्चों को भी गोद में ले रखा था. वहीं प्रीति ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “जब मैं छोटी बच्ची थी तो हिमाचल प्रदेश के शिमला के हाटकोटी में हाटेश्वरी माता मंदिर में अक्सर जाती थी. इस मंदिर ने मेरे बचपन में एक बड़ी भूमिका निभाई है और मैंने हमेशा इससे बहुत जुड़ाव महसूस किया है. अब जब मैं एक मां हूं तो यह स्वाभाविक है कि मेरे बच्चे जिस पहले मंदिर में गए थे वह यह अविश्वसनीय और प्राचीन मंदिर था. यहां हमारे दौरे की एक झलक है. मुझे यकीन है कि जय और जिया को यह यात्रा याद नहीं होगी इसलिए हमें फिर से वापस आना होगा क्योंकि मां मुझे फिर से बुलाएगी. जय मां दुर्गा - जय महिषासुरमर्दिनी. आप में से किसी को भी घूमने का मौका मिले तो इसे मिस न करें. यह जादुई, रहस्यमय और आश्चर्यजनक सुंदर है और हां आप मुझे बाद में धन्यवाद दे सकते हैं".
काफी समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं प्रीति जिंटा
When I was a little girl I often visited the Hateshwari Mata temple in Hatkoti, Shimla - Himachal Pradesh. This temple has played a big role in my childhood & I’ve always felt very connected to it. Now that I’m a mother its only natural that the first temple my kids visited was… pic.twitter.com/6AjajO3TIn
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) May 11, 2023
प्रीति और जीन गुडएनफ ने 29 फरवरी 2016 को लॉस एंजेलिस में शादी की थी. दोनों 2021 में जुड़वां बच्चों के माता-पिता बने. सरोगेसी के माध्यम से अपने बच्चों के जन्म की घोषणा करते हुए, प्रीति ने 2021 में लिखा, “हाय सब लोग, मैं आज आप सभी के साथ हमारी अद्भुत खबर शेयर करना चाहती थी. जीन और मैं बहुत खुश हैं और हमारे दिल बहुत आभार और इतने प्यार से भरे हुए हैं कि हम अपने जुड़वा बच्चों जय जिंटा गुडएनफ और जिया जिंटा गुडएनफ का अपने परिवार में स्वागत करते हैं. बता दें, प्रीति जिंटा ने साल 1998 में डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म 'दिल से' से डेब्यू किया था. एक्ट्रेस ने पर्दे पर कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. इसके बाद प्रीति जिंटा 2018 में एक्शन-कॉमेडी जॉनर की फिल्म 'भैयाजी-सुपरहिट' में भी नजर आई थीं. हालांकि इसके बाद से वह पर्दे से दूर हैं.